
Xiaomi भारत में अपनी Mi 10T स्मार्टफोन सीरीज को 15 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत दो स्मार्टफोन Mi 10T और Mi 10T Pro लॉन्च किया जाना कन्फर्म है. ग्लोबल लॉन्च के बाद शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि की थी. Mi 10T Pro और Mi 10T फोन में एक जैसा होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और 144Hz रिफ्रेश रेट है. दोनों स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होंगे.
इन फोन को ग्लोबली पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था. Mi 10T की कीमत 499 यूरो (लगभग 43,000 रुपये) और Mi 10T Pro की कीमत 599 यूरो (लगभग 51,700 रुपये) तय की गई. अब देखना यह है कि भारत में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत कितनी रहती है.
Mi 10T स्पेसिफिकेशंस
- एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12
- 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,440 पिक्सल) डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन.
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
- 8 जीबी तक रैम
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: 64 एमपी प्राइमरी कैमरा+ 13 एमपी सेकेंडरी कैमरा+ 5 एमपी मैक्रो लेंस
- सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में 20 एमपी कैमरा
- किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर
- 5,000 mAH बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशंस
- एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12
- 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,440 पिक्सल) डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
- 8 जीबी रैम
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: 108 एमपी प्राइमरी कैमरा+ 13 एमपी सेकेंडरी कैमरा+ 5 एमपी मैक्रो लेंस
- फ्रंट में 20 एमपी सेल्फी कैमरा
- किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर
- 5,000 एमएएच बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.