Whatsapp Unknown Features: बिना टाइप किए करें मैसेज, ग्रुप चैट में दें प्राइवेट रिप्लाई, जानें WhatsApp के ये खास फीचर्स | The Financial Express

WhatsApp Unknown Features: बिना टाइप किए करें मैसेज, ग्रुप चैट में दें प्राइवेट रिप्लाई, जानें WhatsApp के ये खास फीचर्स

Whatsapp Unknown Features: क्या आप किसी ग्रुप चैट में किसी के मैसेज का प्राइवेट जवाब देना चाहते हैं? हां, इन स्टेप्स को फॉलो कर आप प्राइवेट रिप्लाई दे सकते हैं. एंड्राइड में ग्रुप चैट में किसी मैसेज को दबाकर रखें, ऊपर दाईं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप करें और प्राइवेट जवाब दें

WhatsApp Unknown Features: बिना टाइप किए करें मैसेज, ग्रुप चैट में दें प्राइवेट रिप्लाई, जानें WhatsApp के ये खास फीचर्स
WhatsApp Unknown Features: व्हाट्सऐप की सफलता के पीछे कई कारण हैं. लेकिन कारण जो सबसे महत्वपूर्ण है, वो है इसकी सिम्पलीसिटी. व्हाट्सएप सभी एज ब्रैकेट के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

WhatsApp Unknown Features: व्हाट्सऐप की सफलता के पीछे कई कारण हैं. लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है, वो है इसकी सिम्पलीसिटी. व्हाट्सऐप सभी एज ब्रैकेट के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह एक ऐसा ऐप है जो सभी के मोबाइल में उपलब्ध होगा. लेकिन क्या आप इसके खास फीचर्स के बारे में जानते हैं?

ग्रुप चैट में दें प्राइवेट जवाब

क्या आप किसी ग्रुप चैट में किसी के मैसेज का प्राइवेट जवाब देना चाहते हैं? हां, इन स्टेप्स को फॉलो कर आप प्राइवेट रिप्लाई दे सकते हैं. एंड्रायड में ग्रुप चैट में किसी मैसेज को दबाकर रखें, ऊपर दाईं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप करें और प्राइवेट जवाब दें. इसके लिए iOS की थोड़ी अलग प्रक्रिया है. ग्रुप चैट में किसी मैसेज को दबाकर रखें, सेलेक्ट मोर चुनें और निजी तौर पर उत्तर दें.

Pathaan Box Office Collection: पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी, 10 दिन में 725 करोड़ का कलेक्शन

बोलकर हैंड्सफ्री मैसेज भेजें

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत Voice Message भेजते हैं, तो आप जानते होंगे कि इसके लिए आपको “माइक” आइकॉन को दबाकर रखना होता है. हालांकि इसके अलावा भी ऐसे आप मैसेज भेज सकते हैं. किसी भी चैट में माइक आइकन पर टैप करके रखें और फिर लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें. आप नोन टेक्स्ट फिल्ड को Voice Messages के लिए डिजाइन किए गए इंटरफेस द्वारा रिप्लेसड होते देखेंगे. यहां, आप अपनी रिकॉर्डिंग को बीच में ही रोक सकेंगे, उसे भेज सकेंगे या उसे हटा सकेंगे.

बोल्ड या इटैलिक टेक्स्ट भेजें

टेक्स्टिंग स्पीच से अलग है क्योंकि आप आसानी से अपना लहजा प्राप्त नहीं कर सकते. इसमें कुछ शब्दों पर जोर देने की आवश्यकता हो सकती है, और हो सकता है कि कैप और विराम चिह्न हमेशा फिट न बैठे. इस मामले में, व्हाट्सऐप ने आपको बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट एडिटिंग फीचर्स भी दिया है. इसका यूज कर आप बोल्ड या इटैलिक टेक्स्ट भेज सकते हैं.

Bill Gates Roti Video: बिल गेट्स ने बनाई बिहारी स्टाइल में रोटी, पीएम मोदी ने दी सलाह, देखें वायरल वीडियो

Unread Chat को मार्क करें

क्या आप अकसर गलती से किसी का चैट खोल देते हैं और फिर मैसेज का रिप्लाई देना भूल जाते हैं? अगर हां, तो इस उपाय को अपनाएं. एंड्रॉयड पर, बस चैट को दबाए रखें, तीन डॉट मेनू पर टैप करें और मार्क को अनरीड करें. हालांकि iOS में यह करना आसान है. आप सीधे राइट स्वाइप कर ऐसा कर सकते हैं.

चैट कैसे करें क्लीयर?

iOS पर आप WhatsApp के सेटिंग में जाएं, फिर चैट ऑप्शन सेलेक्ट करें और सभी चैट को डिलीट कर दें. एंड्रॉयड पर, अपने सभी चैट को हटाने का सबसे आसान तरीका व्हाट्सऐप ऐप के डेटा को क्लीन करना है.

देखें कि आपको कब तक अनरीड किया गया है

अगर आप किसी को मैसेज करते हैं और सामने वाला व्यक्ति उसे पढ़े ही नहीं, तो यह देखकर बुरा लगता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि व्यक्ति कब से आपका मैसेज नहीं पढ़ा है तो ये उपाय करें. एंड्रॉयड पर, आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को दबाकर रखें, शीर्ष पर तीन डॉट मेनू पर टैप करें और जानकारी पर क्लिक करें. IOS पर, आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को देखे जाने के समय को देखने के लिए दाएं से बाएं स्वाइप करें.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 04-02-2023 at 21:12 IST

TRENDING NOW

Business News