WhatsApp Tips and Tricks: नया फोन खरीदने पर हम उसे लेकर बहुत उत्सुक रहते हैं. नए फोन को खरीदने पर एक जरूरी काम होता है कि अपने पुराने से व्हाट्सऐप के सारे डेटा को नये फोन में ट्रांसफर करना. इसे बेहद आसान तरीके से कुछ स्टेप्स में किया जा सकता है. इसे करने से पहले यह ध्यान रखने की जरूरत है कि दोनों स्मार्टफोन्स में एक गूगल ड्राइव अकाउंट सिंक होना चाहिए. दूसरी चीज जो ध्यान में रखनी चाहिए वह है कि इस प्रक्रिया में काफी डेटा को अपलोड और डाउनलोड करने की जरूरत होगी, इसलिए आप वाईफाई या पर्याप्त इंटरनेट पैक को सुनिश्चित कर लें.
व्हाट्सऐप को बैकअप कैसे करें ?
(ये सब पुराने फोन पर करना है)
- व्हाट्सऐप को खोलें.
- दायीं तरफ टॉप पर दिए तीन डॉट को क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें.
- यहां चैट्स ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- इसके अंदर चैट बैकअप ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद गूगल अकाउंट पर टैप करें और उस गूगल अकाउंट को लिंक करें जहां आपको अपनी चैट को बैकअप करना है.
- यह सिलेक्ट करें कि आपको अपनी वीडियो को बैकअप करना है या नहीं.
- बैकअप ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद फोन लोकल बैकअप बनाने को शुरू कर देगा और उसे पहले लिंक किए गए गूगल ड्राइव अकाउंट में अपलोड करना शुरू कर देगा.
Netflix सब्सक्राइबर्स हैं तो तुरंत करें ये काम, वर्ना सस्पेंड हो सकता है आपका अकाउंट
नए फोन पर सभी चैट और मीडियो को कैसे रिस्टोर करें ?
- सबसे पहले अपने नए फोन पर व्हाट्सऐप डाउनलोड कर लें.
- उसे खोलें और सेटिंग्स करना शुरू करें.
- अपने मोबाइल नंबर को डालकर उसे वेरिफाई करें.
- फिर नेक्सट पर टैप करें.
- एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें पूछा जाएगा कि अगर आप अपने व्हाट्सऐप डेटा को डाउनलोड और रिस्टोर करना चाहते हैं. (यह याद रखें कि डेटा को लाने के लिए इस फोन में भी समान गूगल अकाउंट लॉग इन होना चाहिए).
- फिर व्हाट्सऐप चैट्स को डाउनलोड कर लेगा.
- चैट के डाउनलोड होने के बाद वे दिखनी शुरू हो जाएंगी. हालांकि, सभी मीडियो को रिस्टोर होने में कुछ समय लगेगा.
(नोट: आईफोन के लिए प्रक्रिया भी समान है.)