WhatsApp Testing a New Feature That Lets Users Shares Original Images: व्हाट्सऐप (WhatsApp) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) अपने इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर आए दिन लेटेस्ट फीचर लाने की तैयारियों में जुटी हुई है. व्हाट्सऐप के ज्यादातर अपडेट और फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा व्हाट्सऐप के नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस नए फीचर का अपडेट आ जाने के बाद व्हाट्सऐप के जरिए चैटिंग के दौरान दूसरे यूजर को ओरिजनल क्वालिटी में तस्वीरें भेजने की सुविधा होगी. मतलब नए फीचर की मदद से फोटो की क्वालिटी में कोई भी कमी नहीं आएगी. चैट बॉक्स में मैसेज के तौर पर मिली इमेज की साइज और क्वालिटी में कोई कमी नहीें आएगी.
सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे ओरिजनल फोटो
लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा पर नए ऑप्शन की मदद से कोई भी यूजर्स ड्राइंग टूल हेडर (Drawing Tool Header) में मिले ‘सेटिंग’ आइकन पर टैप करके ओरिजनल क्वालिटी का इमेज भेज सकता है. यूजर जैसे ही इस फीचर से जुड़े नए सेटिंग ऑप्शन टैप करता है, बैसे ही यूजर के सामने भेजे जाने वाले इमेज की क्वालिटी चुनने का विकल्प मिलता है. इमेज भेजने से पहले सामने स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से यूजर मनमुताबिक विकल्प का चुनाव करता है. इन्ही में से यूजर को एक ओरिजनल फार्मेट में इमेज भेजने का विकल्प भी मिलता है जिसे सेलेक्ट करने पर यूजर ओरिजनल फार्मेट में इमेज भेज सकता है. व्हाट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर असल में काफी खास है. इन नए फीचर के आ जाने से यूजर को व्हाट्सऐप के जरिए बेहतर क्वालिटी में इमेज फाइल भेजने के लिए चैटबॉक्स के अटैचमेंट नें दिए गए डाक्यूमेंट (Document) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करना होगा. दरअसल डाक्यूमेंट ऑप्शन के माध्यम से अटैच की गई इमेज फाइल भेजने पर यूजर को प्रीव्यू (Preview) भी नजर नहीं आती है. नए फीचर के आ जाने से इस तरह की परेशानियों से निजात मिल जाएगी.
व्हाट्सऐप अपने आप कर देता फोटो को कंप्रेस
अभी तक व्हाट्सऐप स्टोरेज और बैंडविड्थ बचाने के लिए चैटिंग के दौरान शेयर किए गए इमेज को अपने आप कंप्रेस कर देता है. मतलब ये कि जब कोई यूजर व्हाट्सऐप के माध्यम से दूसरे यूजर को इमेज शेयर करता है, तो यह ऐप अपने ऑप इमेज को कंप्रेस करता है, जिसके चलते भेजी गई तस्वीर या चैटबॉक्स में आए इमेज की ओरिजनल क्वालिटी और डिटेल खो जाती है और कम क्वालिटी व धूंधली डिटेल वाली तस्वीर ऐप के चैट बॉक्स में रेसिपिएंट को मिलती है.
खास बात ये भी है कि व्हाट्सऐस को दक्कर देने वाले टेलीग्राम जैसे तमाम इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म पहले से ही बेहतर क्वालिटी के साथ फोटो को शेयर करने की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं. ऐसे में इस तरह के नए फीचर व्हाट्सऐप को लाने की सख्त जरूरत है. ताकि यूजर नए फीचर की मदद से अपने करीबियों को ओरिजनल क्वालिटी में फोटो भेज सकें. फिलहाल व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. Google Play Store या Apple App Store पर व्हाट्सऐप यूजर बीटा वर्जन के लिए नामांकन करके ऐप पर इस नए फीचर का एक्सेस पा सकते हैं. कंपनी की ओर से संबंधित फीचर का अपडेट लॉन्च किए जाने की तारीखों की जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद है कि सभी व्हाट्सऐप यूजर के लिए नए फीचर का अपडेट उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा.