WhatsApp QR Code Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर QR कोड का फीचर आ गया है. इससे प्लेटफॉर्म पर नए कॉन्टैक्ट को ऐड करना आसान हो जाएगा. जैसे ही आप किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं, तो आप उसके क्यूआर कोड को स्कैन करके उन्हें अपने कॉन्टैक्ट में ऐड कर सकते हैं. अब आपको इसके लिए उनके नंबर की डिजिट डालने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ आप क्यूआर कोड को किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं, जिसके जरिए वे आपको ऐड कर सकेगा. आपका कोड उस समय तक एक्सपायर नहीं होगा, जब तक आप उसे रिसैट या अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट नहीं कर देते हैं. आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप के QR कोड फीचर को कैसे इस्तेमाल करना होगा.
QR कोड को स्कैन करके कॉन्टैक्ट कैसे ऐड करें ?
एंड्रॉयड पर
- सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप पर जाकर दायीं तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें.
- फिर उसमें सेटिंग्स ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद अपने नाम के साथ मौजूद QR आइकन पर टैप करें.
- फिर स्कैन कोड ऑप्शन पर टैप करें.
- अपने डिवाइस को QR कोड के ऊपर रखकर स्कैन करना होगा.
- आखिर में ऐड पर टैप करने से कॉन्टैक्ट जुड़ जाएगा.
आईफोन पर
- अपने फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करके सेटिंग्स में जाएं.
- फिर अपने नाम के साथ मौजूद क्यूआर आइकन पर टैप करें.
- इसके बाद स्कैन पर टैप करें और ओके पर जाएं.
- फिर स्कैन करने से लिए अपने डिवाइस को क्यूआर कोड के ऊपर रखें.
- आखिर में ऐड टू कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन पर टैप करना होगा.
QR कोड को कैसे शेयर करें ?
एंड्रॉयड पर
- अपने व्हाट्सऐप पर जाकर दायीं तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें.
- फिर उसमें सेटिंग्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- अपने नाम के साथ मौजूद QR आइकन पर टैप करें.
- इसके बाद शेयर आइकन पर टैप करें.
- फिर उस कॉन्टैक्ट या ऐप को सिलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
- आप क्यूआर कोड इमेज को क्रॉप या रोटेट, उसमें मैसेज ऐड भी कर सकते हैं.
- आखिर में भेज दें.
Vivo लाएगी मेक इन इंडिया स्मार्टफोन, भारत में करेगी 7,500 करोड़ रु का निवेश
आईफोन पर
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करके सेटिंग्स में जाएं.
- इसके बाद अपने नाम के साथ मौजूद क्यूआर आइकन पर टैप करें.
- फिर शेयर आइकन पर टैप करना है.
- शेयर करने के लिए ऐप को सिलेक्ट करें.
- आखिर में भेज दें.