Twitter Account Data Leak : ट्विटर के 20 करोड़ से ज्यादा अकाउंट का डेटा लीक हो गया है. भारी संख्या में डेटा अंडरग्राउंड हैकर फोरम पर लीक हुआ है. लीक एकाउंट से ये यूजरनेम, एकाउंट बनाने की तारीख, फॉलोअर नंबर, इमेल आईडी, नाम जैसे तमाम जरूरी डेटा चुराए गए हैं. साइबर इंटेलिजेंस कंपनी CloudSEK के मुताबिक चुराए गए डेटा का इस्तेमाल एकाउंटहोल्डर के साथ फ़िशिंग यानी धोखाधड़ी करने व उनकी असल पहचान उजागर करने के लिए किए जा सकते हैं.
डेली लीक की खबर सामने आने के बाद क्या करें ?
आपको पहले ही बताया गया है कि ट्विटर एकाउंट से चुराए गए डेटा को फिशिंग यानी जालसाजी के मकसद से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आप इस तरह धोखाधड़ी से सावधान रहें. CloudSEK ने यूजर्स को ट्विटर एकाउंट बनाते समय कम से कम पर्सनल जानकारी देने की सलाह दी है. ताकि जब इस तरह के डेटा लीक के मामले सामने आएं तो हैकर्स के पास आपके बारे में कम जानकारी हो.
पहले भी आ चुके हैं डेटा लीक के मामले
इससे पहले Ryushi नाम के एक हैकर द्वारा 23 दिसंबर 2022 को लीक हुए डेटाबेस के बदले 2 लाख डॉलर की मांग की गई थी. हैकर ने इंग्लिश स्पीकिंग साइबरक्राइम फोरम ब्रीच्ड फ़ोरम पर एक पोस्ट के जरिए ये मांग की थी. अपने उस पोस्ट में हैकर ने लीक हुए डेटा को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे साथ ही डेटा को किस इरादे से इस्तेमाल किए जा सकते हैं उसके बारे में भी खरीदारों को बताया था. हैकर्स ने खरीदारों को सिम स्वैपिंग, क्रिप्टो स्कैम, बीईसी स्कैम, फ़िशिंग कैंपेन, वेरीफाइड यूजरनेम की बिक्री और हैक किए गए वेरीफाईड एकाउंट का इस्तेमाल करके क्रिप्टो स्कैम को अंजाम देने के निर्देश दिए थे. उसके बाद 1 जनवरी को Hoolig0n नाम के एक यूजर ने Breached Forums पर कुछ अपडेट के साथ उसी डेटाबेस को बेचने का एलान फिर से किया.
Bank KYC: केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंकों के नहीं लगाने होंगे चक्कर, RBI ने जारी की गाइडलाइन
Hoolig0n के पोस्ट मुताबिक सितंबर 2021 से जनवरी 2022 तक के डेटा को इकट्ठा किया गया था. जबकि पहले पोस्ट में दावा किया गया था कि 40 करोड़ एकाउंट के डेटा चुराए गए थे, उसके बाद आए पोस्ट ने उन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनमें से 19 करोड़ से ज्यादा एकाउंट डुप्लिकेट थे. हालांकि अब Breached Forums से दोनों पोस्ट हटा लिये गए हैं. उम्मीद है कि डेटा चुराने का दावा करने वालो में से कम से कम एक को पहले से ही एक खरीदार मिल चुका होगा.
जानकारी के मुताबिक 2022 की शुरुआत में हुए डेटा लीक का सुलह कर लिया गया था. खास बात ये है कि इस मामले ने सस्पेंड किए गए एकाउंट के डिटेल को भी उजागर किया, साथ ही इससे ब्लैकलिस्ट किए गए लोगों की पहचान भी सामने आई. यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर एकाउंट डेटा लीक का मामला सामने आया है और उसे बिक्री के लिए रखा गया है. 2022 की दूसरी छमाही में 54 लाख ट्विटर एकाउंट का डेटा चुराकर गलत इरादे से इस्तेमाल करने की धमकी मिल चुकी थी.