
साल 2019 खत्म होने जा रहा है. इस साल की बात करें तो देश में लोकसभा चुनाव सबसे बड़ा इवेंट रहा है. इसके अलावा इस साल चंद्रयान, विश्व कप क्रिकेट, पुलवामा अटैक, बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइल, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे पूरे साल ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर छाए रहे हैं. यानी ये मुद्दे Twitter पर टॉप ट्रेंडिंग रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा लाइक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को मिला था, जो उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद किया था. जानते हैं, इस साल के टॉप ट्रेंडिंग….
ट्विटर ने 2019 के अंत में इस बारे में डाटा जारी किया है. इसमें कंपनी ने बताया है कि इस साल भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स क्या रहे हैं. 2019 में भारत में ट्विटर पर रहे टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट, #cwc19 और #chandrayaan2 सबसे ऊपर रहे हैं.
खेल कटेगिरी
खेल की कटेगिरी में #cwc19 बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग रहा है. हालांकि जिस ट्वीट को सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है. इस ट्वीट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी थीं. साथ में उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट की थी, जिसमें कोहली और धोनी एक साथ हैं.
#Chandrayaan2
इस वर्ष भारत के लिए सबसे रोमांचक पल और समारोह इसरो #Chandrayaan2 मिशन रहा. इस मिशन ने भारत के अंतरिक्ष के क्षेत्र में योगदान को रेखांकित किया, दुनिया ने इस मिशन के प्रत्येक गतिविधि पर प्रतिक्रिया दी.
#Bigil
मनोरंजन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा रीट्वीट तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नाम रहा है. एक्टर विजय का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने Bigil फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.
टॉप हैशटैग्स(#)
हैशटैग (#) के मामले में, #लोकसभाइलेक्शंस2019 सबसे ज्यादा ट्वीट किया जाने वाला हैशटैग था. उसके बाद #चंद्रयान2,#सीडब्ल्यूसी19, #पुलवामा और #आर्टिकल370 सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले हैशटैग हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.