Elon Musk ने Twitter पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के दिए संकेत, जल्द ही 1000 शब्दों में ट्वीट करने का मिल सकता है विकल्प | The Financial Express

Elon Musk ने Twitter पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के दिए संकेत, जल्द ही 1000 शब्दों में ट्वीट करने का मिल सकता है विकल्प

Elon Musk: मस्क ने खुलासा किया है कि जल्द ही ट्विटर पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 1,000 कैरेक्टर किया जा सकता है.

Elon Musk says increasing character limit
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के मालिक Elon Musk ने कंपनी का काम संभालने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के मालिक Elon Musk ने कंपनी का काम संभालने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में, अब Elon Musk ट्विटर में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में हैं. दरअसल, मस्क ने ट्विटर पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के संकेत दिए है. वर्तमान में ट्विटर पर किसी भी पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट 280 है. शुरुआत में इसकी लिमिट 140 कैरेक्टर थी, लेकिन नवंबर 2017 में इसे बढ़ाकर 280 किया गया. अब मस्क ने खुलासा किया है कि जल्द ही इस लिमिट को एक बार फिर बढ़ाकर 1,000 कैरेक्टर किया जा सकता है.

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास? कीमत से बैटरी और रेंज तक तमाम डिटेल

ज्यादातर यूजर्स कम शब्दों में करते हैं ट्वीट

हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर पर केवल 5 फीसदी यूजर ही ट्वीट करते समय 190 कैरेक्टर से अधिक वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से 12 फीसदी लोग ट्वीट के लिए 140 से अधिक कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, केवल 1 फीसदी यूजर ही ऐसे हैं जो ट्वीट करते समय पूरे 280 कैरेक्टर का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि ज्यादातर यूजर कम शब्दों में ही अपना ट्वीट पोस्ट करते हैं.

Black Friday Sale 2022: खरीदना चाहते हैं 5G स्मार्टफोन? फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में हजारों रुपये बचाने का है मौका

मस्क ने पोल के ज़रिए लिए हैं कई फैसले

इससे पहले, मस्क ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या एडिटिंग ट्वीट्स का विकल्प जोड़ा जाना चाहिए, जिसमें ज्यादातर यूजर्स ने हां में जवाब दिया और कुछ ही समय में ट्वीट एडिट करने का विकल्प प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया. एक अन्य ट्वीट में, मस्क ने पूछा था कि क्या उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट एक्टिवेट करना चाहिए. ज्यादातर यूजर्स इस बात पर भी सहमत थे, जिसके बाद मस्क ने अगले दिन अकाउंट एक्टिवेट कर दिया. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही मस्क कैरेक्टर लिमिट में बदलाव को लेकर भी पोल आयोजित करेंगे, जिसमें यूजर्स की चॉइस के आधार पर फैसले लिए जाएंगे.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 28-11-2022 at 19:11 IST

TRENDING NOW

Business News