scorecardresearch

ये हैं शानदार नोट्स ऐप, आप भी आजमाएं

गूगल कीप के जरिए न सिर्फ आप फोटो या रिकॉर्डिंग लगा सकते हैं, बल्कि कई तरह के रंग इस्तेमाल करके आप अपने नोट्स को सजा सकते हैं.

Google Keep, Microsoft to do, SplenDo, Evernote, best notes app, note applications
गूगल कीप के जरिए न सिर्फ आप फोटो या रिकॉर्डिंग लगा सकते हैं, बल्कि कई तरह के रंग इस्तेमाल करके आप अपने नोट्स को सजा सकते हैं. (Google)

गूगल इंडिया कि मानें तो, अधिकतर भारतीय इंटरनेट यूजर अब स्मार्टफ़ोन के जरिए ऑनलाइन आ रहे हैं. अधिकतर फ़ोन में नोट्स के ऐप पहले से ही इंस्टाल रहते हैं पर हम आज आपको बता रहे हैं 4 शानदार नोट्स ऐप जो फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं. 

Google Keep

गूगल कीप में कई ऐसी चीजें हैं जो यूजर खोज सकते हैं. इस ऐप के जरिए न सिर्फ आप फोटो या रिकॉर्डिंग लगा सकते हैं, बल्कि कई तरह के रंग इस्तेमाल करके आप अपने नोट्स को सजा सकते हैं. आप अपने नोट्स को टाइल्स फॉर्मेट में भी सजा सकते हैं.

Microsoft To-Do

यह ऐप अपने नाम की तरह ही सादा है. इस ऐप से आप अपने काम करने कि सूची बना सकते हैं और जब काम खत्म हो जाए तो टिक करके खत्म कर सकते हैं. इस एप के लिए आपको रजिस्टर करना होगा.

SplenDo

डिज़ाइन कि बात करें तो यह ऐप हो सकता है कि जरा पुराना दिखे पर इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं जो इसे आकर्षक बनाते हैं. होम स्क्रीन पर नोटिफिकेशन भेजने वाले फीचर से यह ऐप माइक्रोसॉफ्ट के टू-डू को कड़ी टक्कर देता है. इस ऐप के कई तरह के लिस्ट बनाए जा सकते हैं जैसे शॉपिंग, पर्सनल, विशलिस्ट और आप अपनी मर्ज़ी के लिस्ट भी बना सकते हैं.

Evernote

इस ऐप कि सबसे खास बात यह है कि आप इस पर नोट्स तो बना ही सकते हैं, साथ ही नोट्स को चैट के जरिए शेयर भी सकते हैं. इस ऐप में आप जरुरी नंबर भी सेव करके रख सकते हैं या फिर बिज़नेस कार्ड भी बनाकर रख सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-11-2017 at 17:19 IST

TRENDING NOW

Business News