Solar AC : मानसून के आगाज के बावजूद देश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर कम नहीं हुआ है. दिल्ली समेत देश के उत्तरी इलाकों में तापमान काफी बढ़ा हुआ है. बगैर AC-कूलर के रहना मुश्किल हो गया है. गर्मियों के मौसम में सबसे बेहतर विकल्प एसी होता है लेकिन इसके कारण बिजली का बिल जेब को बहुत हल्का कर देता है. इसके कारण कई लोग एसी लेना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के लिए सोलर एसी का विकल्प बेहतर है. Solar AC की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके जरिए आप पूरी गर्मी में अपने कमरे को शिमला की वादियां बना दें और बिजली बिल भरने की झंझट भी न आए. आइए सोलर एसी की खासियत जानते हैं.
Solar AC का मेंटनेस खर्च बहुत कम
आपकी जेब पर बिजली बिल का बोझ पड़े बिना गर्मियों के लिए खास Solar AC के बारे में कंपनियों का दावा है कि यह सभी मौसम में काम करता है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका मेंटेनेंस खर्च भी बहुत कम है. इस एसी के साथ कंपनी आपको सोलर पैनल प्लेट और डीसी से एसी कंवर्टर देगी. सोलर पैनल प्लेट छत पर या ऊपर खुले में लगाई जाती है जिस पर सूर्य की किरणें पड़े. डीसी एक प्रकार की इलेक्ट्रिक करेंट है जो बैटरी के जरिए मिलती है और घरों में प्रयोग होने वाली लगभग सभी उपकरण एसी करेंट पर चलती है. कंपनी एक डीसी से एसी कंवर्टर देती है जिसके जरिए आपका सोलर एसी ठंडी हवा देगा.
यह भी पढ़ें- प्राकृतिक तरीके से 48°C गर्मी में भी घर को रखें कूल
रात में चलाने के लिए अलग से बैटरी की जरूरत
सोलर एसी धूप से चलती है और धूप न होने की स्थिति में उसे चलाने के लिए अतिरिक्त प्रबंध करने होते हैं. इसके लिए आपको एक बैटरी खरीदनी पड़ेगी. यह बैटरी धूप में चार्ज होगी और रात में बिना धूप के भी आपका एसी चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें- इन उपायों को अपनाकर गर्मियों में 25-30% कम करें बिजली बिल
महंगा है लेकिन सिर्फ एक बार का खर्च
Solar AC अपनी तमाम खासियतों के बावजूद इसकी सबसे बड़ी कमी इसकी कीमत है. यह खरीदने में एक बार आपको महंगा पड़ सकता है. इसकी कीमत एसी की क्षमता के आधार पर 1 लाख रुपये से अधिक तक पड़ सकता है. इसके अलावा बैटरी का खर्च अलग से आपको देना पड़ेगा. हालांकि यह एक बार का खर्च साबित होगा और अगर सामान्य एसी से तुलना करें तो उसे चलाने पर आप जितना बिजली बिल जमा कर देंगे, उसकी तुलना में सोलर एसी की कीमत 3-4 साल में ही वसूल हो जाएगी. इसके बाद आपको एकदम मुफ्त में ही ठंडी हवा मिलेगी.
1 टन एसी के लिए 8 सोलर पैनल
बाजार में सोलर एसी के प्रमुख ब्रांड में वीडियोकॉन और एलजी के प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं. इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत करीब 90 हजार-1 लाख तक पड़ सकती है. हालांकि एसी की क्षमता अधिक होने पर कीमत बढ़ भी सकती है. इसमें एसी, डीसी-एसी कंवर्टर, सोलर पैनल और इंस्टालेशन की कीमत शामिल हैं. सोलर एसी के लिए पैनल लगाने के लिए आपको कितनी जगह चाहिए होगी, यह एसी की क्षमता के ऊपर निर्भर करता है. अगर आप 5 स्टार रेटिंग का 1 टन वाला सोलर एसी खरीदते हैं तो 250 वॉट का उत्पादन करने वाले करीब 8 सोलर पैनल आपको लगावानें पड़ेंगे.