Samsung New 5G Phone : सैमसंग का एक और फोन 18 जनवरी को होगा लॉन्च, नए 5G हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, OIS कैमरा समेत ढेरों खूबियां मिलने की उम्मीद | The Financial Express

Samsung New 5G Phone : सैमसंग का एक और फोन 18 जनवरी को होगा लॉन्च, नए 5G हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, OIS कैमरा समेत ढेरों खूबियां मिलने की उम्मीद

Samsung Upcoming Galaxy A Series 5G Phone: नए गैलेक्सी A सीरीज 5G फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. यह हैंडसेट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. जिसकी मदद से कैमरा हल्का-फुल्का हिलने पर भी सैगसंग के इस नए फोन से लिया गया फोटो और वीडियो खराब नहीं होगा.

samsung-a141
Samsung New Galaxy A Series 5G Phone: देश में 18 जनवरी को सैमसंग अपना एक और नया A सीरीज 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.

Samsung New Galaxy A Series 5G Smartphone launch in India on January 18, 2023 : सैमसंग (Samsung) अपना एक और नया गैलेक्सी A सीरीज 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी देश में 18 जनवरी 2023 को 5G टेक्नोलॉजी से लैस सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज़ हैंडसेट पेश करेगी. कंपनी की ओर से नए फोन के नाम अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कुछ माइक्रोसाइट पर सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी A फोन की खूबियों और डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है. नए गैलेक्सी A सीरीज के फोन का पहले से मौजूद गैलेक्सी A04 और गैलेक्सी A04e हैंडसेट से मुकाबला देखने को मिल सकता है. देश में कंपनी ने गैलेक्सी A04 और गैलेक्सी A04e हैंडसेट को दिसंबर 2022 में लॉन्च किया था.

New Galaxy A Series 5G Smartphone: 120Hz होगा नए फोन के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट

अपकमिंग गैलेक्सी A 5G फोन की डिजाइन को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग का नया हैंडसेट हाल ही लॉन्च हुए Galaxy A14 5G से काफी मिलता जुलता होगा. हालांकि इन दोनों के बीच स्क्रीन के रिफ्रेश रेट में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. Galaxy A14 की बनावट देखें तो इसकी डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. 1080 पिक्सल LCD डिस्प्ले यानी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है. अपकमिंग गैलेक्सी A सीरीज 5G फोन की डिस्प्ले साइज और उसकी रिजॉल्यूशन Galaxy A14 के समान मिलने की उम्मीद है लेकिन नए गैलेक्सी A सीरीज हैंडसेट के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट थोड़ा तेज 120Hz होगा. Galaxy A14 5G की तरह अपकमिंग हैंडसेट में भी डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकता है.

Himachal Cabinet : हिमाचल में कांग्रेस कैबिनेट का विस्तार, वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 नए मंत्रियों ने ली शपथ

सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी A फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

बताया जा रहा है कि नए गैलेक्सी A सीरीज़ फोन की बैटरी लाइफ 2 दिन होगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमर सेटअप मिलेगा. खास बात ये कि इसमें “नो शेक” यानी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के दौरान कैमरे का पोजिशन हल्का फुल्का बिगड़ने या हिलने के बाद भी वीडियो और फोटो की क्वालिटी नहीं खराब होगी. इसके लिए सैमसंग अपने नए गैलेक्सी A सीरीज फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इन दिनों इस फीचर से लैस फोन की डिमांड काफी है. उम्मीद है कि अपकमिंग हैंडसेट Android 13 आधारित One UI 5वीं वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. DeX मोड और Samsung Pay की तरह ये ऑपरेटिंग सिस्टम भी सैमसंग का एक खास हॉलमार्क है. इस फीचर के साथ फोन में ढेर सारी खूबियां जुड़ जाती है. नया फोन 8GB तक के रैम लैस होगा. यह फोन 3 कलर- ब्लैक, ग्रीन और बरगंडी (Burgundy) में उपलब्ध होगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 08-01-2023 at 14:37 IST

TRENDING NOW

Business News