Samsung Self Repair Assistant App : सैमसंग (Samsung) ने इस साल अगस्त के महीने में गैलेक्सी यूजर्स के लिए एक सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम (Self Repair Program) लॉन्च किया था. कंपनी अब सैमसंग डिवाइस की गड़बड़ी ठीक करने के लिए एक नया सहायक सेल्फ रिपेयर ऐप (Self Repair App) बना रही है. सैमसंग का नया सेल्फ रिपेयर ऐप डिवाइस आई तकनीकि गड़बड़ी को सही करने में यूजर की मदद करेगी. यह जानकारी कंपनी ने दी है.
इस Logo के साथ नजर आएगा ऐप
जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने संबंधित मोबाइल ऐप के लिए अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में एक नया ट्रेड मार्क एप्लिकेशन जमा करा दिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने मोबाइल ऐप का नाम सेल्फ रिपेयर असिस्टेंट (Self Repair Assistant) रखा है. आने वाले दिनों में सैमसंग डिवाइस यूजर्स को मिलने वाले सेल्फ रिपेयर ऐप को कंपनी ने लोगो यानी सिंबल दिया है. संबंधित ऐप के लोगो में एक रिंच और गियर के निशान का इस्तेमाल किया गया है.
डिवाइस के मेंटेनेंस में मदद करेगा नया ऐप
सैममोबाइल (SamMobile) के मुताबिक सैमसंग ने सेल्फ रिपेयर ऐप के लिए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन सबमिट कर दिया है. कंपनी ने एप्लिकेशन में बताया है कि सेल्फ रिपेयर असिस्टेंट ऐप सैमसंग के मोबाइल फोन्स के सेल्फ इंस्टालेशन के लिए कंप्यूटर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है. मोबाइल फोन के अलावा ये ऐप सैमसंग के स्मार्टवॉच, टैबलेट, ईयरबड्स के सेल्फ-मेंटेनेंस के लिए भी एक कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की तरह काम करेगा.
उम्मीद है कि कंपनी का ये ऐप सैमसंग के तमाम मोबाइल डिवाइस के सेल्फ-इंस्टालेशन और सेल्फ रिपेयर से संबंधित कंसल्टेंसी और जानकारियों से जुड़ी सेवाएं देने में सहायक होगी. जानकारी के मुताबिक सैंमसंग की तरफ से अमेरिकी दफ्तर में सबमिट कराए गए एप्लिकेशन का फिलहाल एग्जामिनेशन चल रहा है. गैलैक्सी यूजर्स के लिए iFixit के साथ मिलकर सैमसंग ने अपने सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम का एलान किया उसके बाद अब ऐप पर काम करने की खबर आ रही है.
(Article : Priya Pathak)