Samsung Galaxy M04: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M04 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 90Hz डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 चिप है. इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy M04 एक किफायती स्मार्टफोन है और भारत में इसकी कीमत करीब 8,000 रुपये है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौन सी खूबियां हैं.
Samsung Galaxy M04: कीमत और उपलब्धता
नए Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को भारत में 8,499 रुपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी. स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक सभी खरीदार इसे Amazon से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें मिंट ग्रीन, गोल्ड व्हाइट और ब्लू शामिल हैं.
Ducati Desert X एडवेंचर बाइक की बुकिंग शुरू, 12 दिसंबर को होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Samsung Galaxy M04: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- नया सैमसंग गैलेक्सी M04 बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz पर रिफ्रेश होगा. यह एचडी+ रेजोल्यूशन पर भी काम करेगा. स्मार्टफोन सेंटर में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आएगा.
- इसमें आपको एक मीडियाटेक Helio P35 चिप मिलती है जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह Android 12 OS के साथ आएगा.
- इसके अलावा, इंटरनल स्टोरेज का विस्तार करने के लिए डिवाइस में एक microSD कार्ड दिया गया है.
- फटॉग्रफी के लिए फोन में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 13 एमपी का मेन सेंसर और 2 एमपी का सेंसर शामिल है. फ्रंट पर स्मार्टफोन में 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- फोन को पावर देने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह एक बड़ी बैटरी है, इसलिए ध्यान रहे कि स्मार्टफोन को चार्ज करने में थोड़ा समय लगेगा.