Realme 10 Pro 5G का कोका-कोला एडिशन 10 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेंगे खास फीचर्स, चेक डिटेल | The Financial Express

Realme 10 Pro 5G का कोका-कोला एडिशन 10 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेंगे खास फीचर्स, चेक डिटेल

Realme Coca-Cola Edition Phone: रियलमी ने कोकाकोला एडिशन वाले Realme 10 Pro 5G फोन में 70 फीसदी रेड कलर और 30 फीसदी ब्लैक कलर का का शेड देखने को मिलेगा.

Realme Coca-Cola Edition Phone
Realme Coca-Cola Edition Phone: रियलमी अपने कोकाकोला एडिशन वाले 6000 हैंटसेट बेचने की तैयारी कर रही है.

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Phone to Launch in India on February 10 : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोकाकोला (Coca-Cola) की साझेदारी से भारतीय बाजार में Realme 10 Pro 5G के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आधिकारिक तौर पर कंपनी की ओर से Realme 10 Pro 5G हैंडसेट के कोकाकोला एडिशन को देश में 10 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसी दिन ग्लोबल मार्केट में भी इस नए फोन को पेश किए जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक कंपनी Realme 10 Pro 5G कोका-कोला एडिशन के 6,000 फोन की बिक्री करेगी. रियलमी ने इसी गुरूवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि हर एक फोन “खास और यूनिक” लिमिटेड नंबर कार्ड के साथ ग्राहकों को बेचे जाएंगे.

Realme Coca-Cola Edition में रेड, ब्लैक कलर का बेहतर दिखेगा कॉम्बिनेशन

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @Colaphoneglobal नाम का एकाउंट बनाए जाने के बाद Colaphone के जल्द लॉन्च किए जाने और इसके खासियतों के बारे में अटकलें तेज हो गई थी. रियलमी और कोकाकोला के पार्टनरशिप से बाजार में आने वाले नए फोन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि यह पूरी तरह रेड कलर में होगा. इस अपकमिंग फोन में रियलमी या ओप्पो के बेहतरीन फोन की झलक देखने को मिलने की उम्मीद थी. हालांकि रियलमी का अपकमिंग वास्तव में लगाए गए अनुमान से अलग है. नए फोन में रेड और ब्लैक कलर का शेड है. रियलमी ने बताया कि नए फोन में कलर का रेशियो 70:30 है. यानी 70 फीसदी रेड कलर का शेड है और 30 फीसदी ब्लैक. पूरे फोन पर फ़िज़ी (एक खास तरह के गैस का बबल बनाने वाला ड्रिंक) सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी का मशहूर लोगो देखने को मिलता है. फोन के बैक वाले हिस्से को एक खास तरह का लुक (मैट फिनिश) दिया गया है. बताया जा रहा है कि फोन को खास तरह से डिजाइन किया गया है जिसकी बदौलत ये स्क्रैच और उंगलियों के निशान से फोन को बचाएगा.

New Tax Regime: रिटर्न पर फोकस करें या टैक्‍स बचाने पर, नियमों में बदलाव के बाद बनाएं निवेश की सही रणनीति

Coca-Cola Edition में Realme 10 Pro 5G के जैसे मिल सकते हैं फीचर

नए Realme 10 Pro 5G में 8GB रैम लगा है, कंपनी की ओर से अभीतक इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि कंपनी का बाजार में मौजूदा Realme 10 Pro फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. बाकी हार्डवेयर से जुड़ी खूबियां काफी बेहतर हैं. Realme 10 Pro हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.72 इंच, 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ LCD स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग भी देखने को मिलता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फंट कैमरा और इसके लिए डिस्प्ले के सेंटर में होल पंच कट ऑउट देखने को मिलता है. फोन के भीतरी हिस्से में Qualcomm Snapdragon 695 का चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करता है.

फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Realme 10 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में 5,000mAh का बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. Realme 10 Pro फोन के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. बाजार में इस फोन के 8GB+128GB वैरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अभी तक कंपनी ने भारत में अपने नए हैंडसेट Realme 10 Pro 5G कोकाकोला एडिशन के कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 03-02-2023 at 13:12 IST

TRENDING NOW

Business News