Poco X5 Pro 5G लॉन्च, कीमत 22,999 रु, Xfinity डिस्प्ले, 108MP कैमरा समेत ये है फीचर्स | The Financial Express

Poco X5 Pro 5G लॉन्च, कीमत 22,999 रु, Xfinity डिस्प्ले, 108MP कैमरा समेत ये है फीचर्स

Poco X5 Pro 5G हैंडसेट को आप स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से कम कीमत में खरीद सकते हैं. सेल की शुरूआत हो शाम 6 बजे से शुरू हो चुकी है.

Poco
Poco ने अपना नया मिड रेंज फोन लॉन्च कर दिया है.(Twitter/@IndiaPOCO)

Poco X5 Pro 5G Launched : पोको (Poco) ने अपना नया मिड रेंज फोन लॉन्च कर दिया है. बेहतर परफार्मेंस वाले इस हैंडसेट में दमदार प्रोसेसर लगा है. Poco X4 Pro की सफलता के बाद कंपनी ने बाजार में अपना नया फोन Poco X5 Pro पेश किया है. इसमें आपको 5000 mAh बैटरी, 67W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट, HD+ AMOLED और Xfinity 6.67 डिस्प्ले, Snapdragon 778G प्रोसेसर, 108 MP मेन कैमरा मिल रहा है. बाजार में उपलब्ध Redmi Note 12 Pro और Realme 10 Pro+ को यह फोन कई मायनों में टक्कर देगा. 5G कनेक्टिविटी लैस यह कम कीमत में बेहतर फोन है.

Poco X5 Pro 5G : सस्ते में भी खरीदने का है मौका

बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस बीच सस्ते और बढ़िया फोन की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए पोको का ये लेटेस्ट हैंडसेट बेहतर साबित हो सकता है. Poco के मुताबिक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर यह फोन सोमवार 6 फरवरी यानी आज यानी से उपलब्ध होगा. स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल (Special Early Access Sale) के दौरान ग्राहकों के पास इस फोन के बेस वैरिएंट को 22,999 रुपये की बजाय 20,999 रुपये में खरीदने का मौका है. इसी तरह के सेल के दौरान दूसरे वैरिएंट को भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल शुरू हो चुकी है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है.

Maruti Suzuki, Tata और Hyundai की जनवरी 2023 में खूब बिकीं कारें, तस्वीरों में टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों की झलक

Poco X5 Pro 5G : कितनी है कीमत और कलर

Poco X5 Pro 5G फोन की शुरूआती कीमत 22,999 रुपये है. नए फोन के बैस वैरिएंट (6GB+128GB) का दाम 22,999 रुपये है. इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पोको का लेटेस्ट फोन तीन कलर में उपलब्ध है. येलो (Poco Yello), हारिजोन ब्लू (Horizen Blue) और एस्ट्रल ब्लैक (Astral Black).

India Energy Week 2023: एनर्जी सेक्‍टर में निवेश के लिए भारत का बढ़ रहा है आकर्षण- पीएम मोदी

Poco X5 Pro 5G : नए हैंडसेट में है दमदार कैमरा और डिस्प्ले

Poco X5 Pro की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है. मिड रेंज के हैंडसेट दिए गए HD+ AMOLED और Xfinity डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है. नया फोन Snapdragon 778G चिपसेट से लैस है. पोको ने अपने इस मॉडल के फोन को दो वैरिएंट में पेश किया हैं. ग्राहकों के पास 6GB या 8GB RAM और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज चुनने का विकल्प होगा. सिक्योरिटी के लिहाज से नए फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ डिजाइन किया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से पोको का फोन काफी बेहतर है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है. नए हैंडसेट में 5000 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 67W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह हैंडसेट Android 12 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेचटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 20:41 IST

TRENDING NOW

Business News