Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बेहतर कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत समेत तमाम डिटेल | The Financial Express

Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, बेहतर कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत समेत तमाम डिटेल

Oppo का दावा है कि यह स्मार्टफोन माइक्रोलेंस सेंसर के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है. इसमें 15x और 30x मैग्निफिकेशन कैपिबिलिटी के साथ बेहतर कैमरे दिए गए हैं.

Oppo F21s Pro series
स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Oppo ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन वैनिला Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G को लॉन्च कर दिया है.

Oppo F21s Pro, Oppo F21s Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Oppo ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन वैनिला Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह माइक्रोलेंस सेंसर के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 15x और 30x मैग्निफिकेशन कैपिबिलिटी के साथ बेहतर कैमरे दिए गए हैं, जिनकी मदद से बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में और क्या खास है.

2022 Citroen C5 Aircross, Tucson, Jeep Compass और Tiguan में से किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? चेक करें कीमतों की तुलना

Oppo F21s Pro 5G & Oppo F21s Pro: कीमत

Oppo F21s Pro 5G एकमात्र 8GB रैम 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Oppo F21 s Pro की भारत में एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. दोनों हैंडसेट देश भर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इसे 19 सितंबर, 2022 से स्टारलाईट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में शिप किया जाएगा.

Adani Group: फूड बिजनेस बढ़ाने की तैयारी में गौतम अडानी, कंपनी करेगी नए ब्रांड्स का अधिग्रहण

Oppo F21s Pro 5G, Oppo F21s Pro: स्पेसिफिकेशन

  • Oppo F21s Pro 5G, Oppo का डुअल-सिम हैंडसेट है जो Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले में SCHOTT Xensation Up ग्लास कवर मिलता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC मिलता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा जाता है.
  • Oppo F21s Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर है. इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 2,P डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 16MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में रियर कैमरों के चारों ओर डुअल ऑर्बिट लाइट्स भी हैं जो यूजर को कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन के बारे में अलर्ट करती हैं.
  • Oppo F21s Pro 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह हैंडसेट 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है.
  • Oppo F21s Pro के स्पेसिफिकेशन 5G वैरिएंट की तरह ही हैं. दोनों मॉडलों के बीच बड़ा अंतर 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. 5G मॉडल पर f/2.4 के बजाय मैक्रो कैमरा के साथ f/3.3 अपर्चर लेंस, f/2.4 लीन के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा, सिंगल ऑर्बिट लाइट, और स्नैपड्रैगन 695 SoC के बजाय एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC मिलता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-09-2022 at 18:47 IST

TRENDING NOW

Business News