स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने सभी फोन में 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देने के लिए जियो (Jio) के साथ हाथ मिलाया है. यह जानकारी कंपनी ने दी है. वनप्लस ने अपने एक प्रेस नोट में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 5G कनेक्टिविटी से लैस कंपनी के सभी स्मार्टफोन जियो के 5G टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होंगे.
जियो नेटवर्क पर वनप्लस स्मार्टफोन यूजर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के Jio True 5G सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. दोनों कंपनियों के बीच इस साझेदारी से वनप्लस के 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन Jio True 5G नेटवर्क पर काम करेंगे. टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी और मोबाइल कंपनी के कोलैबोरेशन से जियो यूजर्स अपने वनप्लस फोन पर True 5G सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे.
OnePlus के इस स्मार्टफोन में मिल रहा Jio 5G का सपोर्ट
वनप्लस के कई स्मार्टफोन जियो की 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं. जियो की 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में कंपनी के OnePlus 10 Series, OnePlus 9R, OnePlus 8 Series के मॉडल के साथ Nord, Nord 2T, Nord 2, Nord CE, Nord CE 2 और Nord CE 2 Lite भी शामिल है. जल्द ही कंपनी की OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 और OnePlus 9RT स्मार्टफोंस में भी Jio True 5G नेटवर्क का एक्सेस मिल जाएगा.
सेल में मिलेगा OnePlus+Jio ग्राहकों को कैशबैक
वनप्लस और जियो की साझेदारी से कस्टमर्स को 10,800 रुपये का कैशबैक बेनिफिट मिलने वाला है. वनप्लस की सालगिरह के मौके पर शुरू होने वाले सेल (OnePlus Anniversary sale) के दौरान वनप्लस के साथ जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कैशबैक का लाभ मिलेगा. बता दें वनप्लस की एनिवर्सरी सेल कल यानी मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू होगा और 18 दिसंबर तक चलेगा.
Dalmia Bharat का बड़ा एलान, 5666 करोड़ रुपये में खरीदेगी जेपी ग्रुप का सीमेंट कारोबार
कंपनी के मुताबिक सेल के दौरान पहले 1000 लाभार्थियों को 1499 रुपये के रिचार्ज पर एडिशनल रेड केबल केयर प्लान (Red Cable Care plan) और 399 रुपये के रिचार्ज पर अतिरिक्त जियो सावन प्रो प्लान (Jio Saavn Pro plan) मिलेगा. जियो वेलकम ऑफर के तहत वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन से उन क्षेत्रों में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा जहां Jio True 5G शुरू हो चुकी है या आने वाले दिनों में जियो द्वारा शुरू की जाएगी.