Nokia G60 5G Launched in India: नोकिया (Nokia) ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. नोकिया के लेटेस्ट 5G कनेक्टिविटी वाले फोन में Snapdragon 695 चिप लगा है. नया स्मार्टफोन में ऑउट ऑफ द बाक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेग. कंपनी ने अपने इस नए फोन पर 2 साल की वारंटी साथ में 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है. Nokia G60 5G स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है- ब्लैक (Black) और आईस (Ice).
कीमत और डिस्काउंट
नए फोन की खरीदारी पर 3599 रुपये की कीमत वाला नोकिया का पॉवर इयरबड लाइट फ्री में मिल रहा है. HMD Global के मुताबिक ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. नोकिया की वेबसाइट के मुताबिक Nokia G60 5G स्मार्टफोन की कीमत 32999 रुपये है. लेकिन कंपनी अपने नए फोन को 3000 रुपये कम कीमत में यानी 29999 रुपये में बेच रही है. नोकिया का पहला 5G हैंडसेट सिंगल वैरिएंट है. इसमें 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज और क्लॉउड स्टोरेज (गूगल ड्राइव) है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए लेटेस्ट फोन की स्टोरेज केपेसिटी बढ़ाई जा सकती है.
कब से शुरू होगी बिक्री
Nokia G60 5G स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है जो ग्राहक इस नए फोन की खरीदारी के लिए प्री-बुकिंग करना चाहते हैं वे नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टोकन नंबर ले सकते हैं. प्री-बुकिंग आज से शुरू हुई है. ग्राहक नए फोन की प्री-बुकिंग रिटेल ऑउटलेट की मदद से 7 नवंबर तक करा सकते हैं. नोकिया वेबसाइट के मुताबिक ऑर्डर की शिपिंग 8 नवंबर 2022 से शुरू होगी.
Nokia G60 5G स्मार्ट फोन में ये है फीचर
Nokia G60 5G स्मार्टफोन एक डुअल सिम फोन है. फ्लैट-बॉडी डिजाइन के साथ ये हैंडसेट पेश का गई है. नए 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है. Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो ये फोन बढ़िया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 5 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 MP का एक डेप्थ लेंस लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतर परफार्मेंस के लिए Nokia G50 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 695 का चिपसेट है. इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 20W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए नोकिया के लेटेस्ट हैंडसेट में Bluetooth 5.1, एक 3.5 mm जैक, एक टाइप-C पोर्ट और डुअल बैंड Wi-Fi है.
(Article : Malvika Chawla)