जियो अपना 5जी स्मार्टफोन (Jio Phone 5G) भारतीय बाजार में जल्द ही पेश कर सकती है. कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर जियो के इस फोन की लिस्टिंग किए जाने से भारत में इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. Jio Phone 5G को अब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस (BIS) प्लेटफार्म पर लिस्ट किया गया है. इससे पहले सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच (Geekbench) पर लिस्ट किया गया था. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से फोन के लॉन्च किए जाने की सटीक जानकारी नहीं मिली है.
BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जियो का 5G कनेक्विविटी वाला फोन जल्द ही किया जा सकता है. गीकबेंच पर ‘Jio LS1654QB5’ मॉडल नंबर के तहत और एक रिपोर्ट में ‘Holi’ कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया था. इस बार ‘Ganga’ कोडनेम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक LYF की साझेदारी के साथ Jio Phone 5G में लॉन्च किया जा सकता है.
Jio Phone 5G में मिल सकता है ये फीचर
उम्मीद है कि Jio के 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.5-इंच होगी. जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन HD+ LCD होगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट से लैस होगा. इसमें 4GB का रैम मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक फोन 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकेगी. Jio Phone 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. उसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा लगा हो सकता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
जानकारी के मुताबिक Jio Phone 5G को Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.1 मिल सकता है. Android Central की एक पिछली रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि Jio Phone 5G में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें दावा किया गया है कि जियो के 5G फोन में 4GB रैम, Octa-core Qualcomm Snapdragon 480+ SoC मिल सकता है. उम्मीद है कि जियो के अपकमिंग हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी लगी होगी. उसे चार्ज करने के लिए बैटरी 18W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. Jio Phone 5G का दाम लगभग 12000 रुपये होने का अनुमान है.
Jio AGM 2022 में 5G फोन की गई थी बात
कंपनी ने अपने सलाना जनरल मीटिंग में Jio Phone 5G पेश करने का एलान किया था. इस दौरान जियो ने 5G स्मार्टफोन को विकसित करने के लिए Qualcomm और गूगल के साथ साझेदारी की बात कही थी. बता दें इससे पहले जियो गूगल की साझेदारी में Jio Phone Next लॉन्च कर चुकी है.
(Article : Priya Pathak)