Jio Fiber Postpaid Plans: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान्स की शुरुआत कर दी है. प्लान्स को 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. जियो छह महीने और 12 महीने (वार्षिक) के विकल्प दे रही है. इन पोस्टपेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान्स में जीरो अपफ्रंट कॉस्ट होगी, जिसका मतलब है कि कंपनी कोई इंस्टॉलेशन चार्ज या सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लेगी.
अभी प्लान्स की कीमत 399 रुपये प् से शुरू हैं. सबसे ज्यादा कीमत 8,499 रुपये वाले प्लान की है. जियो फाइबर के पोस्टपेड यूजर्स 4K सेट टॉप बॉक्स को भी ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें एक हजार रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी देनी होगी.
प्लान्स के बेनेफिट्स
399 रुपये प्रति महीने की कीमत में, कंपनी वर्तमान में 30mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और लैंडलाइन कनेक्शन अनलिमिटेड कॉलिंग मिनट्स के साथ मिलता है. 699 रुपये का प्लान लैंडलाइन कनेक्टिविटी और अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 100 mbps की स्पीड मिलेगी.
इसके अलावा दूसरे जियो फाइबर प्लान्स की कीमत 999 रुपये, 1,299 रुपये और 2,499 रुपये है. 999 रुपये वाले प्लान में, यूजर्स को बेसिक बेनेफिट्स के साथ 150 mbps की स्पीड वाला डेटा मिलेगा. इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म और सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. अन्य दोनों प्लान्स में 300 mbps और 500 mbps की ज्यादा स्पीड मिलती है.
Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन अब उपलब्ध, जानें कैसे करें डाउनलोड
कंपनी में 1Gbps के प्लान्स भी हैं, जिनकी कीमत 3,999 रुपये और 8,499 रुपये है. इन प्लान्स में क्रमश: 3300 GB और 6600 GB अनलिमिटेड डेटा की सीमा है.
इस बीच प्रीपेड प्लान्स के लिए जियो ने अप्रैल में एलान किया था कि उसके छह महीने और सालाना प्लान्स में अतिरिक्त 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी यह जियो फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी कर सकती है.