Jio True 5G: भारत में तेजी से बढ़ रहा है 5G नेटवर्क, 180 से अधिक शहरों में शुरू हुई जियो की सर्विस | The Financial Express

Jio True 5G: देश की 180 से ज्यादा जगहों पर शुरू हुई जियो की 5G सर्विस, चेक करें इस लिस्ट में आपका शहर है या नहीं?

Jio True 5G: अबतक देश के 184 शहरों में जियो की 5G नेटवर्क पहुंच चुकी है.

Jio 5G Launch
Jio True 5G Rollout: जियो 5G सर्विस का तेजी से विस्तार हो रहा है.

Jio True 5G Services Rollout in 50 Cities Across Many States of India: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियो (Jio) अपनी 5G सेवा (Jio True 5G) का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी ने मंगलवार को 50 और शहरों में अपनी 5G सेवा लॉन्च की. इसी के साथ देश के कुल 184 शहरों में जियो की 5G सेवा शुरू हो चुकी है. इन शहरों में बसे लोगों को जियो की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का फायदा मिल रहा है. आज जिन 50 शहरों में जियो ने 5G सर्विस शुरू की है उनके नाम आप यहां चेक कर सकते हैं.

जियो 5G नेटवर्क की देश के सबसे ज्यादा शहरों तक पहुंच

रिलायंस जियो ने अब तक देश के सबसे ज्यादा शहरों तक 5G नेटवर्क पहुंचाने का दावा किया है. जियो के इस नेटवर्क में मंगलवार को दो नए राज्य – हरियाणा, गोवा और एक केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी जुड़ गए. राजस्थान के कोटा शहर में रिलायंस के जियो ट्रू 5G (Jio True 5G) सेवा का शुभारंभ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने किया, जबकि हरियाणा सर्किल में जियो की ट्रू 5जी (Jio True 5G) सेवा की शुरूआत हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने की.

जियो ने जिन शहरों में मंगलवार को 5जी सर्विस की शुरूआत की है, वहां कंपनी अपने ग्राहकों को आज से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 1 Gbps + स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देगी. इसके लिए ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) से जोड़ा जाएगा. एक साथ 50 शहरों में 5जी सर्विस शुरू किए जाने के मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि इस लॉन्चिंग के साथ जियो की Jio True 5G सर्विस की पहुंच देश सभी 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 184 शहरों में हो गई है.

इस साल देश के सभी इलाकों तक जियो नेटवर्क पहुंचाने का लक्ष्य

जियो ने 10 जनवरी 2023 को 7 शहरों में अपनी 5जी सेवा रोलआउट की थी. कंपनी ने बीते साल 4 अक्टूबर से देश में हाई स्पीड इंटरनेट की शुरूआत की है. उसके बाद से यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. कंपनी का दावा है कि 2023 के अंत तक देश के सभी हिस्सों में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पहुंच जाएगा. 4 अक्टूबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक जियो ने जिन शहरों में अपनी 5जी सेवा रोलऑउट की है, उसकी डिटेल इस लिंक के साथ इंबेड है. देखने के लिए आप इस पर क्लिक कर सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-01-2023 at 15:36 IST

TRENDING NOW

Business News