scorecardresearch

iPhone 14 Saves Life : आईफोन 14 ने बचाई एक पत्नी की जान, एक्सिडेंट के बाद मिले मैसेज के कारण वक्त पर पहुंचा पति

Apple iPhone 14’s crash detection feature: एक महिला अचानक कार एक्सिडेंट की शिकार हो गई तो आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उनके पति को हादसे और लोकेशन की जानकारी भेजकर उनकी जान बचाने में मदद की.

Apple, iPhone 14, crash detection feature, Apple iPhone Saves Life, ऐपल ने बचाई जान, आईफोन ने बचाई जान
Apple iPhone 14 selling at under Rs 60,000 on Flipkart: How deal works and should you buy?

Apple iPhone 14’s crash detection feature saves another life : एपल का आईफोन 14 अपने खास फीचर की वजह से सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि जान बचाने वाला मददगार साबित हो रहा है. iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने एक पति को अपनी पत्नी की जान बचाने का मौका देकर ऐसा काम किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. दिल को छूने वाली इस आपबीती का ब्योरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर एक यूजर ने शेयर किया है.

आईफोन ने दी हादसे और लोकेशन की जानकारी

अपनी पत्नी के साथ हुए हादसे और उसके बाद आईफोन 14 के फीचर की वजह से मिली मदद के बारे में पूरी जानकारी रेडिट (Reddit) के जिस यूजर ने दी है, उनका यूजरनेम ‘u/unclescorpion’ है. इस यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि एक दिन वे अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहे थे. उस वक्त उनकी पत्नी कार ड्राइव कर रही थीं. तभी अचानक उनकी पत्नी के जोर से चीखने की आवाज़ आई और फोन की लाइन कट गई. अगले ही पल उनके फोन पर पत्नी के आईफोन से एक नोटिफिकेशन आया, जिसमें बताया गया था कि उनकी पत्नी की कार क्रैश हो गई है. साथ ही नोटिफिकेशन में हादसे की सटीक लोकेशन भी भेजी गई थी. इतना ही नहीं, उनकी पत्नी के आईफोन में मौजूद इमरजेंसी फीचर ने पास के पैरामेडिक सर्विस को भी कॉल करके हादसे की खबर दे दी थी. पति ने आगे लिखा है कि यह जानकारी मिलते ही वे फौरन हादसे वाली जगह पर जा पहुंचे. तब तक वहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंची थी. वहां जाने पर पता चला कि सामने से आ रही एक कार ने डिवाइडर को क्रॉस करके उनकी पत्नी की कार को सामने से टक्कर मार दी थी.

पति का फोन नंबर बताने की हालत में नहीं थी पत्नी

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें कॉल करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पत्नी हादसे की वजह से उनका फोन नंबर बताने की हालत में नहीं थीं. यूजर का कहना है कि इन हालात में उन्हें पत्नी के कार एक्सिडेंट की जानकारी सिर्फ इसलिए वक्त पर मिल पाई, क्योंकि उनकी पत्नी के एपल डिवाइस ने उन्हें इसकी सूचना फौरन दे दी थी. इसी वजह से वे वक्त पर पहुंचकर उनके इलाज का इंतजाम कर पाए और अब एक्सिडेंट में घायल हुए दोनों ही शख्स जीवित हैं और अस्पताल में रिकवर कर रहे हैं.

iPhone नहीं होता तो क्या होता !

यूजर ने लिखा है कि अगर आईफोन ने ऐसा नहीं किया होता तो मुझे अपनी पत्नी के हादसे का पता नहीं चल पाता और मैं हैरान-परेशान होकर यही सोचता रह जाता कि उसे क्या हो गया? यूजर ने लिखा है कि मैं आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर की जितनी भी तारीफ करूं कम है. अपनी इस पोस्ट के अंत में यूजर ने लिखा है, “SOS के लिए धन्यवाद, ऐपल.” (Thankyou Apple for SOS)

Also read: Jio True 5G: इन आईफोन यूजर्स को आज से मिलेगी 5G सर्विस, अनलिमिटेड डेटा के लिए सेटिंग में करना होगा ये बदलाव

Apple का क्रैश डिटेक्शन फीचर पहले भी बचा चुका है जान

ऐपल के कार क्रैश फीचर ने हाल ही में दो और लोगों की जान भी बचाई थी, जब कैलिफॉर्निया में एक पहाड़ी रास्ते पर जा रही एक गाड़ी सड़क से फिसल कर नीचे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई थी. उस हादसे के वक्त भी कार में मौजूद iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने एक्सिडेंट का पता लगाकर सबसे नजदीकी इमरजेंसी सर्विसेज को सैटेलाइट के जरिए मदद की गुहार लगाने वाले SOS संदेश भेज दिए. इन्हीं संदेशों की वजह से कार में मौजूद दोनों जख्मी लोगों को वक्त पर मदद मिल गई और उनकी जान बच गई.

Also read: Apple iPhones 5G: इन आईफोन यूजर्स को मिलेगी Jio और Airtel की 5G सर्विस, आपका स्मार्टफोन लिस्ट में है या नहीं

Apple के सालाना इवेंट में दिखाए जाते हैं ऐसे वीडियो

ऐपल डिवाइस के इस फीचर ने कई लोगों की जान बचाई है और कंपनी को भी इसकी जानकारी है. यही वजह है कि कंपनी के सालाना प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में हमेशा उन लोगों के वीडियो दिखाए जाते हैं, जो ऐपल डिवाइस से जुड़े असल जिंदगी के बेमिसाल अनुभव शेयर करते हैं. हो सकता है, ऐपल के अगले सालाना इवेंट में उस पति की कहानी भी सुनने को मिले, जो आईफोन की वजह से अपनी पत्नी की जान बचाने में सफल हो सका.

(Article : Priya Pathak)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-12-2022 at 16:36 IST

TRENDING NOW

Business News