आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नागरिकों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करने की सुविधा देती है. ई-आधार भी वास्तविक आधार कार्ड जितना ही मान्य है. इसे https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है. ई-आधार की PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है. इस खास पासवर्ड को डाले बिना ई-आधार को नहीं खोला जा सकता. आइए बताते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार और क्या है इसका खास पासवर्ड…
आधार डाउनलोडिंग
- https://uidai.gov.in/ पर ‘माय आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप एक नए पेज https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ पर पहुंच जाएंगे.
- यहां सबसे पहले आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी, जो आपके पास उपलब्ध हो, उस ऑप्शन का चुनाव करें.
- निर्धारित स्पेस में आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी डालें.
- इसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड आदि डालना है.
- इसके बाद आप OTP रिक्वेस्ट भेजें. OTP आधार बनवाते वक्त आपके द्वारा रजिस्टर कराए हुए मोबाइल नंबर पर आएगा.
- OTP को निर्धारित स्पेस में डालें. इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें. आपके आधार की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी.
क्या होता है पासवर्ड
ई-आधार PDF का पासवर्ड आधार पर अंग्रेजी में मौजूद आपके नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल लेटर्स में) और जन्म का वर्ष होता है. हालांकि अगर किसी का नाम केवल 3 अक्षर का है तो तीन अक्षर और जन्म वर्ष पासवर्ड होगा. UIDAI के 4 उदाहरणों से इसे समझ सकते हैं…
उदाहरण 1.
Name: SURESH KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SURE1990
उदाहरण 2.
Name: SAI KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SAIK1990
उदाहरण 3.
Name: P. KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: P.KU1990
उदाहरण 4.
Name: RIA
Year of Birth: 1990
Password: RIA1990
पब्लिक कंप्यूटर से Aadhaar डाउनलोड करते वक्त न भूलें ये एक स्टेप, वर्ना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा