आज के दौर में पोस्टकार्ड की जगह ई-मेल ने ले ली है. फिर भी वर्तमान में बहुत से लोग अपनी ई-मेल आईडी में अपना सिग्नेचर ऐड करते हैं. इसकी वजह है कि ई-मेल आईडी में सिग्नेचर ऐड करने से दूसरे व्यक्ति पर अच्छा इम्प्रेशन पड़ता है. इससे आप अन्य लोगों से अलग दिखते हैं और आपके बिजनेस को भी बढ़ावा मिलता है. इससे ई-मेल के जरिए आपकी बातचीत बढ़ती है, रिप्लाई रेट और सोशल मीडिया पर आपका असर बढ़ता है. आप भी Gmail पर अपनी ई-मेल आईडी में सिग्नेचर ऐड कर सकते हैं.
Gmail पर सिग्नेचर ऐड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने Gmail अकाउंट को खोलें.
- उसके बाद Gmail में टॉप पर दायीं तरफ गियर बटन पर क्लिक करें.
- फिर सेटिंग्स को सिलेक्ट करके मैन्यू दिखेगा.
- एक नया पेज दिखेगा, उसे नीचे तक स्क्रॉल करें, जब तक आपको सिग्नेचर सेक्शन नहीं दिखता.
- सिग्नेचर सेक्शन में दिए गए बॉक्स में अपने सिग्नेचर को टाइप करें.
- उसके बाद पेज के आखिर में दिए गए Save Changes ऑप्शन पर क्लिक करें.
आप इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके अपने सिग्नेटर को बदल भी सकते हैं. सिग्नेचर में व्यक्ति का सामान्य तौर पर नाम होता है. लेकिन आप यहां अपने सिग्नेचर में कुछ भी जोड़ सकते हैं और अपने सिग्नेचर को कस्टम लुक देने के लिए टैक्सट फॉर्मेटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल करके अपने सिग्नेचर का फोंट, कलर आदि बदल सकते हैं.
अपने मेल में सिग्नेचर ऐड करने से आपकी ई-मेल आईडी को प्रोफेशनल लुक मिलता है. इसलिए अपने सिग्नेचर को इस तरह रखिए जिससे दूसरे व्यक्ति को आपका सिग्नेचर कम प्रोफेशनल न लगे.
Vivo ने लॉन्च किया Z6 5G स्मार्टफोन, फोन में मिलेंगे 4 कैमरे, Realme X50 5G से मिलेगी टक्कर
अलग-अलग एड्रेस के लिए सिग्नेचर कैसे ऐड करें
अगर आप अपने अकाउंट में अलग-एलग एड्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप हर एड्रेस के लिए अगल सिग्नेचर ऐड कर सकते हैं. एड्रेस को सिलेक्ट करने के लिए आपको सिग्नेचर बॉक्स के ऊपर दिए ड्रॉप डाउन मैन्यू को क्लिक करना होगा और उस एड्रेस को चुनना होगा जिसके लिए आप सिग्नेचर बनना चाहते हैं.