
How To Keep Your Mobile Safe From Water During Holi 2021: होली का त्योहार है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और पानी की बौछार भी करते हैं. हमें घर के निकलने के बाद अपने से ज्यादा अपने फोन की चिंता रहती है कि कहीं उस पर पानी न पड़ जाए और वह खराब न हो जाए. फोन के भीगने से उसके खराब होने का खतरा बना रहता है. पानी से होने वाले डैमेज को वारंटी का हिस्सा भी नहीं माना जाता. ऐसे में कुछ तरीकों से फोन को पानी से सुरक्षित रखा जा सकता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने फोन को पानी से बचा सकते हैं.
जिप पाउच
मोबाइल फोन को पानी से बचाने के लिए आप जिप वाले प्लास्टिक या सिलिका पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सस्ते भी पड़ते हैं. सिलिका पाउच फोन की नमी भी सोखता है और उसमें रखकर फोन को इस्तेमाल करना भी आसान होता है. आप इन पाउच की जगह साधारण पॉली बैग को भी फोन को पानी से बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाटर प्रूफ कवर या केस
वाटर प्रूफ कवर या केस से आप न सिर्फ अपने स्मार्टफोन को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि उसे भीगने से भी बचा भी सकते हैं. इन्हें स्मार्टफोन के साइज के अनुसार ही तैयार किया जाता है. इसलिए न आपके मोबाइल फोन का लुक बिगड़ता है और इसके साथ ही पानी, धूल और अन्य चीजों से आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है. इसमें एक नुकसान या रहता है कि वाटरप्रूफ कवर केवल सीमित फोन्स के लिए उपलब्ध होते हैं. अधिकतर महंगे स्मार्टफोन के लिए वाटरप्रूफ कवर बाजार में मिलते हैं.
वाटर प्रूफ मोबाइल फोन
आजकल बाजार में कई वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मौजूद हैं. बिना कोई कवर लगाए भी ये फोन पानी में सुरक्षित रहते हैं. देश में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो IP67 या IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. ये अंतरराष्ट्रीय रेटिंग हैं. IP68 रेटिंग वाले स्मार्टफोन धूल का सामना कर सकते हैं और उन्हें आधे घंटे तक 1.5 मीटर पानी में डुबाया जा सकता है. जबकि IP67 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस को आधे घंटे तक 1 मीटर गहरे पानी में गिराया जा सकता है. अब आप किसी को होली पर पानी फेंकने से तो नहीं रोक सकते लेकिन ऐसे मोबाइल जरूर खरीद सकते हैं जो होली-प्रूफ हों और IP68 या IP67 रेटिंग के साथ आते हैं.
Holi 2021: WhatsApp पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें स्टीकर्स, ऐसे करें डाउनलोड
टेंपर्ड ग्लास
टेंपर्ड ग्लास आपके स्मार्टफोन को न सिर्फ डैमेज होने से बचाते हैं, बल्कि ये उनके भीतर पानी जाने से बचाने में भी मदद करते हैं. ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते, लेकिन कई टेंपर्ड ग्लास वॉटर प्रूफ भी होते हैं. लोकल टेंपर्ड ग्लास में शायद आपको यह खूबी न मिले. इसलिए हमेशा कोशिश करें एक अच्छा टेंपर्ड ग्लास खरीदने की, जो आपको ये सुविधा दे सके.
ब्लूटूथ हेडसेट/ वायर्ड हेडफोन
होली के दिन आप अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए ब्लूटूथ या वायर्ड हेडफोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आप अपने फोन को बैग या पॉकेट में रख सकते हैं. अधिकतर ब्लूटूथ हेडसेट और वायर्ड हेडफोन आपके फोन के मुकाबले ज्यादा वाटर रसिस्टेंट होते हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.