Gujarat becomes the First State in India to Get TRUE 5G in All District Headquarters : जियो (Jio) ने गुजरात के सभी 33 जिलों के हेडक्वार्टर में आज यानी 25 नवंबर 2022 से 5G शुरू कर दी है. जियो के इस पहल से गुजरात ट्रू 5जी (TRUE 5G) सेवा मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है जो अपने सभी जिलों के हेडक्वार्टर में जियो की ट्रू 5G सेवा उपलब्ध कराए. कंपनी ने यह जानकारी दी है.
गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालय 5G नेटवर्क से लैस
इस मौके पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि हमें यह जानकारी देते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात देश का पहला राज्य है, जिसके सभी 33 जिला मुख्यालय जियो के हाइस्पीड ट्रू 5G नेटवर्क से कनेक्टेड हैं. उन्होंने ने कहा कि कंपनी 5G टेक्नोलॉजी के रियल पावर को दिखाना चाहती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जियो 5G सेवा कैसे अरबों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है उसका भी प्रदर्शन करना चाहते हैं.
गुजरात के हर जिले में यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 1 Gbps+ डाटा स्पीड
जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) के तहत कंपनी अपने यूजर्स से बिना अतिरिक्त चार्ज लिये उन्हें 1Gbps+ तक अनलिमिटेड 5G डेटा स्पीड मुहैया कराता है. रिलायंस फाउंडेशन और जियो पहली पहल ‘एजुकेशन-फॉर ऑल’ के लिए एक साथ आए हैं. इस पहल के तहत शुरुआत में गुजरात के 100 स्कूलों को कनेक्टिविटी और एजुकेशन प्लेटफॉर्म के साथ डिजिटाइज किया जाएगा. कंपनी जल्द ही एजुकेशन, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री 4.0 और IOT सेक्टर में भी ट्रू 5G-सेवा उपलब्ध कराने की पहल करेगी.
इससे पहले जियो ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के आसपास के हिस्सों में 5G सेवा रोल आउट किया था. इसके आलावा कंपनी ने मुंबई, पुणे, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू और नाथद्वारा में जियो अपनी 5G सेवा शुरू कर चुकी है.