Google Chrome Extensions: ये क्रोम एक्सटेंशन बचाएंगे आपका कीमती समय, बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी | The Financial Express

Google Chrome Extensions: ये क्रोम एक्सटेंशन बचाएंगे आपका कीमती समय, बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी

Google Chrome वेब ब्राउज़र ने यूजर्स की सहूलियत के लिए कई एक्सटेंशन के विकल्प दिए हैं. इन एक्सटेंशन की मदद से कई काम आसानी से हो जा सकते हैं.

Google-Chrome-Extensions
Google Chrome Extensions: इन एक्सटेंशन की मदद से आप अपने कई काम स्मार्ट तरीके से कम समय में निपटा सकते हैं.

Google Chrome Extensions: इंटरनेट ने अनगिनत तरीकों से लाइफ को आसान बनाया है. वेब ब्राउज़र (Web Browser) ने इंटरनेट के इस्तेमाल को नई रफ्तार दी है. दरअसल वेब ब्राउज़र ने दुनिया भर में लाखों लोगों तक इंटरनेट की पहुंच को आसान बनाया है. मौजूदा समय में इंटरनेट का एक्सेस हासिल करने के लिए तमाम वेब ब्राउज़र में एक गूगल क्रोम (Google Chrome) भी है, जिसे 2008 में पेश किया गया था, ये आज दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले वेब ब्राउज़रों में से एक है. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ने यूजर्स की सहूलियत के लिए कई एक्सटेंशन का विकल्प दे रखा है. इन एक्सटेंशन की मदद से कई काम आसानी से हो जा सकते हैं.

स्क्रीनशॉट लेने से लेकर लैंग्वेज टूल्स तक कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एक्सटेंशन गूगल क्रोम अपने यूजर्स को मुहैया कराता है. इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने काम को बड़ी आसानी से कर पाते हैं. तमाम तरीके के काम के लिए उपलब्ध एक्सटेंशनों ने गूगल क्रोम को यूजर्स के लिए अधिक सुविधाजनक बना दिया है. आज के समय में गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए हजारों की संख्या में क्रोम एक्सटेंशन उपलब्ध हैं. जिनमें से किसी एक को पसंदीदा और बेहतर एक्सटेंशन बताना थोड़ा मुश्किलोंभरा हो सकता है. ऐसे में आपके इस दुविधा को दूर करने के लिए यहां कुछ खास क्रोम एक्सटेंशन के बारे में बताई गई हैं. इन एक्सटेंशन की मदद से आप अपने कई काम स्मार्ट तरीके से कम समय में निपटा सकते हैं.

एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान रिलीज के बाद 10 दिन में देश के भीतर 453 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन और 378.15 करोड़ नेट कलेक्शन किया है.

चेकर प्लस (Checker Plus)

चेकर प्लस एक्सटेंशन उन सभी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतर साबित हो सकता है जो ज्यादातर इंटरनेट के इस्तेमाल से या ऑनलाइन काम करते हैं. वे इस एक्सटेंशन की मदद से अपने कैलेंडर को काफी आसान बना सकते हैं. चेकर प्लस एक्सटेंशन यूजर्स को अपकमिंग कार्यक्रमों की जानकारी, मीटिंग नोटिफिकेशन और रिमाइंडर देने और ईवेंट को याद दिलाने के काम आता है. बिना गूगल कैलेंडर (Google Calendrer) ओपन किए चेकर प्लस एक्सटेंशन की मदद से यूजर अलर्ट पा सकते हैं. एप्लिकेशन डेवलपर्स के मुताबिक रेगुलर कैलेंडर के मुकाबले में चेकर प्लस एक्सटेंशन 100 गुना बेहतर है.

घर में मत रखिये सोना, Gold ETF में कीजिये निवेश, मिलेंगे ढेरों फायदे

प्रिंट फ्रेंडली एंड पीडीएफ (Print Friendly & PDF)

यह एक्सटेंशन कागज (पेपर) और प्रिंटर इंक यानी स्याही या कलर बचाता है. Print Friendly & PDF एक्सटेंशन प्रिंट निकालने से पहले विज्ञापनों, नेविगेशन पैन और अतिरिक्त जगह को हटा देता है. प्रिंटर फ्रेंडली पेपर को अनुकूलित करता है और समग्र पढ़ने के अनुभव में जोड़ता है. इसकी मदद से यूजर पेपर प्रिंट से पहले एडिट कर सकते हैं, गैर जरूरी इमेज को हटा सकते हैं और टैक्स्ट की साइज बदल सकते हैं.

ओटर एआई क्रोम एक्सटेंशन (Otter.ai)

आज के समय में कई ऐसे टूल मौजूद हैं जिनकी मदद से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. वे दिन गए जब किसी जगह बैठकर ऑडियो रिकॉर्डिंग बड़ी बारीकी से सुनी जाती थी. AI आधारित Otter.ai एक्सटेंशन यूजर को रियल टाइम में वर्चुअल मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब करने और कैप्शन में मदद करता है. क्रोम एप्लिकेशन का ये एक्सटेंशन यूजर को Otter.ai एकाउंट में ट्रांसक्रिप्ट सेव करने का ऑप्शन देता है. अब तक, के सबसे बेहतर रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन एक्सपीरिएंस दिलाने वाले एप्लिकेशन में से एक है. यह Zoom, Android, Google Meet, Microsoft Teams, Cisco Webex, Android औरiOS जैसे प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश भाषा में सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है.
 

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 04-02-2023 at 20:33 IST

TRENDING NOW

Business News