
Facebook Down: फेसबुक और उसके ऐप्लीकेशन्स मैसेंजर (Facebook Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दुनिया भर के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि इन्होंने काम करना बंद कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा है. जहां उनमें से ज्यादातर लोग मैसेंजर के साथ दिक्कतें होने की शिकायत कर रहे हैं, कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप के साथ परेशानी भी हो रही है. हालांकि, इस दिक्कत ने सभी यूजर्स को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन पर्याप्त संख्या में लोग इसका सामना करते हुए दिख रहे हैं.
फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर नहीं की पुष्टि
कुछ यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें मैसेंजर पर नए मैसेज नहीं मिल रहे हैं और कुछ समान दिक्कत इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेजेस पर भी देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक को इस परेशानी के बारे में जानकारी है, लेकिन उसने अभी तक इसे आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है.
ऑनलाइन ऑटेज ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारतीय समयानुसार करीब दोपहर तीन बजे शिकायतों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आउटेज जापान और यूरोप में शुरू हुई और जल्द ही इसका असर भारत में यूजर्स पर भी देखने को मिला. डाउन डिटेक्टर के अलावा जो दूसरे ट्रैकर मुद्दों और आउटेज का रियल टाइम स्टेटस उपलब्ध कराते हैं, उन्होंने भी कन्फर्म किया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फेसबुक मैसेंजर के ब्रिटेन और यूरोप में मौजूद हजारों यूजर्स ने शिकायत की है कि वह लॉग इन भी नहीं कर पा रहे थे.
even #Messengerdown and #facebookdown
this is a unpog moment
— ???? NeonsLights ???? It’s ChristMASSSS! ???? (@NeonsSquad) December 10, 2020
What’s happening with the DM????#instagramdown
— Maya ☽︎ (@itsxmaya) December 10, 2020
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.