
JioFiber को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने Airtel Xstream Fibre लॉन्च किया है. एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर यूजर्स को 3999 रुपये प्रति महीने की कीमत में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड मिलेगा. इसी के साथ एयरटेल एक्सट्रीम के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा कस्टमर्स को Airtel Thanks के सभी बेनिफिट्स जैसे तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रप्शन फ्री, 1 साल का अमेजन प्राइम मेंबरशिप, ZEE5 और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा.
11 सितंबर से एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर दिल्ली, गुड़गांव, फरिदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद शहर में उपलब्ध है. आने वाले समय में एयरटेल इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
साथ मिलेगा एयरटेल हाइब्रिड स्मार्टबॉक्स
एयरटेल एक्सट्रीम डिवाइस के साथ कस्टमर्स को एंड्रॉयड आधारित OTT स्मार्टस्टिक और एक एंड्रॉयड आधारित 4K हाइब्रिड स्मार्ट बॉक्स भी मिलेगा. इससे सैटलाइट टीवी और OTT कंटेंट को आप एक ही डिवाइस यानी अपने घर के टीवी पर देख पाएंगे. कस्टमर्स अपने मन मुताबिक कंटेंट को टीवी, कम्प्यूटर या स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. एयरटेल एक्सट्रीम के साथ कस्टमर्स एक ही प्लैटफॉर्म पर 100 से भी ज्यादा सैटलाइट टीवी चैनल, 10 हजार से ज्यादा अलग-अलग भाषा मे शोज और मूवी, लाखों गाने और OTT एप्स का आनंद उठा पाएंगे.
JioFiber
JioFiber के मंथली प्लान की कीमत 699 रुपये से शुरू होकर 8499 रुपये तक रखी गई है. ये प्लान ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम हैं.
JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को 100 Mbps से 1 Gbps तक की स्पीड मिलेगी. Jio Fiber की सर्विसेज में फ्री डॉमेस्टिक वॉइस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग व कॉन्फ्रेंसिंग, एंटरटेनमेंट OTT ऐप्स, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी, VR एक्सपीरियंस, प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
JioFiber वेलकम ऑफर
JioFiber के साथ कंपनी वेलकम ऑफर भी लेकर आई है. इसके तहत कंपनी हर JioFiber यूजर को जियोफॉरएवर सालाना प्लान लेने पर जियो होम गेटवे, जियो 4K सेट टॉप बॉक्स, 4K या HD टेलिविजन सेट, सभी पसंदीदा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉइस व डाटा उपलब्ध करा रही है.
यूजर अपनी पसंद का वेलकम ऑफर चुन सकता है. JioFiber सर्विस के तहत सेट टॉप बॉक्स एक वन स्टॉप सॉल्यूशन होगा. इसके जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस, हाई स्पीड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मिक्स्ड रिएलिटी एप्लीकेशन, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेमिंग और लाइव टीवी को भी एक्सेस किया जा सकेगा.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.