भारत के कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप कोविन के साथ इंटिग्रेशन कर दिया गया है. इससे यूजर्स अब अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आरोग्य सेतु ऐप से ही डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण अभियान से जुड़ी दूसरी जानकारी भी मिल सकेगी. इस इंटिग्रेशन का एलान आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल पर किया गया.
ट्वीट में कहा गया है कि कोवड-19 टीकाकरण पर जनकारी चाहिए, कोविन (Co-WIN) डिटेल्स आरोग्य सेतु पर लाइव हैं. टीकाकरण की जानकारी को एक्सेस किया जा सकता है, कोविन डैशबोर्ड को देखा और अगर आपने कोविड-19 टीकाकरण में कम से कम एक डोज ली है, तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है.
ये तीन ऑप्शन मिलेंगे
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण पिछले महीने शुरू हुआ है. शुरुआत में, स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. वर्तमान में, ऐप पर तीन विकल्प मौजूद हैं- वैक्सीनेशन इन्फॉर्मेशन, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और वैक्सीनेशन डैशबोर्ड.
पहला ऑप्शन वैक्सीन इन्फॉर्मेशन का है, जिसमें तीन वीडियो शामिल हैं, जिसमें यूजर्स द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQs) के जवाब मिलेंगे. इन सवालों के जवाब एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिए हैं. एक लिंक भी दिया गया है, जिससे 13 पेज की PDF फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें इन सवालों के जवाब हैं.
अपने कंप्यूटर और एंड्रॉयड फोन को बोटनेट अटैक से बचाएं, सरकार ने जारी किए ये सेफ्टी टूल
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को करें डाउनलोड
दूसरा विकल्प वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का है, यह उन लोगों के लिए है, जिन्हें टीके की कम से कम एक डोज मिल गई है. ये यूजर्स 14 संख्या वाली लाभार्थी रेफरेंस आईडी को डालकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर्स को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें.
आखिरी विकल्प वैक्सीनेशन डैशबोर्ड है, जिसमें आपको उन लोगों की संख्या के बारे में जानकारी मिलती है, जिन्हें अब तक टीका लग चुका है. गुरुवार सुबह को यह संख्या 68 लाख से ज्यादा थी. पेज में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगाए गए लोगों की कुल संख्या दिखती है.