Jio ने नॉर्थ ईस्ट के इन 7 शहरों में लॉन्च किया 5G नेटवर्क, अब देश के करीब 200 शहरों में पहुंचा हाई स्पीड इंटरनेट | The Financial Express

Jio ने नॉर्थ ईस्ट के इन 7 शहरों में लॉन्च किया 5G नेटवर्क, अब देश के करीब 200 शहरों में पहुंचा हाई स्पीड इंटरनेट

Jio True 5G Rollout: रिलायंस जियो ने नार्थ ईस्ट के ईटानगर, इंफाल, शिलांग, आइजोल, कोहिमा, दिमापुर और अगरतला में आज अपनी 5G सेवा लॉन्च की.

Jio-5G-Launch
Jio True 5G Launched: जियो ने नार्थ ईस्ट के 7 शहरों में अपनी 5G नेटवर्क रोलऑउट की.

Jio launched True 5G in All Six States of the North East Circle Today: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो देश में अपने 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी ने नार्थ ईस्ट स्टेट के 6 राज्यों में अपनी जियो ट्रू 5जी (Jio True 5G) सेवा शुरु करने का एलान शुक्रवार को किया. अब अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनिंदा शहरीं इलाकों में आज जियो की 5जी सेवा उपलब्ध है. कंपनी ने इन सभी 6 राज्यों के 7 शहरों- ईटानगर (Itanagar), इंफाल (Imphal), शिलांग  (Shillong), आइजोल (Aizawl), कोहिमा (Kohima), दिमापुर (Dimapur) और अगरतला (Agartala) में अपनी 5G सर्विस आज से शुरू की. यह जानकारी कंपनी ने दी है.

नार्थ ईस्ट में दिसंबर 2023 तक हर जगह मिलेगी जियो की 5G सेवा

रिलायंस ने 7 और शहरों में अपनी जियो ट्रू 5G सेवा शुरुकर नार्थ ईस्ट सर्किल के 6 राज्यों में हाई स्पीड इंटरेट पहुंचाया. कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में, सभी राज्यों के हर शहर और तालुका में दिसंबर 2023 तक जियो अपनी ट्रू 5G सर्विस उपलब्ध कराएगी.

Pathaan Box Office Collection Day 2: पठान ने दो दिन में कमाए 125 करोड़, अकेले रिपब्लिक डे पर हुआ 70 करोड़ का कलेक्शन

देश के करीब 200 शहरों में पहुंचा हाई स्पीड इंटरनेट

इससे पहले 24 जनवरी 2023 को जियो ने एक साथ देश के 50 शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क लॉन्च की थी. उत्तर-पूर्व के 6 राज्यों के 7 शहरों में कंपनी ने आज से अपनी 5जी नेटवर्क शुरू की. इसी के साथ देश के कुल 191 शहरों में रिलायंस जियो की 5जी नेटवर्क पहुंच चुकी है. कंपनी ने सिर्फ चार महीने के भीतर देश के 191 शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है.

हाई स्पीड इंटरनेट से इन सेक्टर को मिलेगी मजबूती

नार्थ ईस्ट के जिन 7 शहरों में शुक्रवार को जियो ने 5जी सर्विस की शुरूआत की है, वहां कंपनी आज से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने ग्राहकों को 1 Gbps + स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देगी. इसके लिए कंपनी अपने जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) के तहत जियो यूजर्स को जोड़ेगी. नार्थ ईस्ट के सभी 6 राज्यों के 7 शहरों में 5जी सर्विस शुरू किए जाने के मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से हेल्थकेयर सेक्टर को मजबूती मिलेगी. वायरलेस नेटवर्क की बदौलत पूर्वोत्तर के इलाकों में बसे लोगों को खासा लाभ होगा. इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट से एग्रीकल्चर सेक्टर, शिक्षा, ई-गवर्नेंस, आईटी, छोटे और लघु उद्योग, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग जैसे तमाम सेक्टर को बल मिलेगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-01-2023 at 15:18 IST

TRENDING NOW

Business News