5G in India : इस साल अक्टूबर के महीने में 5G सर्विस लॉन्च की गई. देश के टेक्नोलॉजी सेक्टर में 5G सर्विस का जुड़ना 2022 के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उसके बाद बीते 2 महीनों के भीतर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) ने 5G नेटवर्क को लॉन्च किया. धीरे-धीरे करके ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां देश के अलग-अलग शहरों में 5G सेवा उपलब्ध करा रही हैं. आइए देखते हैं कि एयरटेल और जियो ने अबतक देश के किन-किन शहरों में 5G सेवा कर दी है.
ये टेलीकॉम कंपनियां देश में उपलब्ध करा रही हैं 5G सेवा ?
फिलहाल देश में टेलीकॉम सेक्टर की दो कंपनियांं 5जी सेवा उपलब्ध करा रहा हैं. इन दोनों कंपनियों में से एक एयरटेल और दूसरा जियो है. हालांकि Vodafone Idea ने अभी तक 5G सेवा शुरू करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
किन शहरों में मिल रही है 5G सेवा ?
एयरटेल
एयरटेल ने 5G सेवा की शुरूआत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुरी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरूग्राम और गुवाहाटी में कर चुकी है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि वह 2023 के अंत तक देश के बाकी मेट्रो शहरों में 5G सेवा शुरू करेगी.
एयरटेल यूजर्स कंपनी की 5G सेवा का लुफ्त गुड़गांव में भी ले सकते हैं. हालांकि एयरटेल की 5G सेवा गुड़गांव, डीएलएफ साइबर हब, डीएलएफ फेज 2, एमजी रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, अर्डी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल समेत कई अन्य जगहों पर मिल रही है.
जियो
जियो की 5G सेवा फिलहाल दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, राजस्थान के नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में मिल रही है. इसके अलावा जियो ने इसी शनिवार को गुजरात में भी 5G सेवा शुरू की है. देश के टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियो ने पिछले दिन गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में 5G सेवा शुरूआत की. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि दिसंबर महीने के खत्म होने से पहले पूरे कोलकाता में 5G सेवा शुरू हो जाएंगी.
5G सेवा को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध करा रही हैं. Xiaomi, Realme, और Nothing जैसी कंपनियों ने पहले ही अपना अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल ये अपडेट मोबाइल को 5G सेवा का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगा. अभी तक Google की तरफ से सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी नहीं किया गया है. आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने सिर्फ iOS बीटा यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है, उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक आईफोन यूजर्स को स्थायी अपडेट मिल सकेगा. अन्य ब्रांड जैसे ओप्पो ने पहले ही अपने ज्यादातर 5G सपोर्ट वाले मोबाइल फोन में जरूरी बदलाव कर चुकी है.
(Article : Malvika Chawla)