VIVO IPL Auction 2020 Live: आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरूवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जा रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चांदी रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस सीजन के लिए केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह अबतक के आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी हैं. युवराज को नीलामी में 16 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. वहीं मैक्सवेल को पंजाब किंग्स इलेवन ने 10.75 करोड़ में और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आरोन फिंच को 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को आरसीअी ने 10 करोड़ तो सैम करन को सीएसके ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
इस बार जहां फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान टीम बैलेंस करने पर है, वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. इस साल की नीलामी में ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों पर है, जो फटाफट क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं. इन खिलाड़ियों में मैक्सवेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसर रॉय, यशस्वी, नूर अहमद, प्रियम और साई किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से कुछ पर अभी बोली लगनी है.
आईपीएल का 13वां सीजन बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि 2020 में ही टी20 विश्व कप आयोजित किया जाना है. टी20 विश्व कप के पहले इस फॉर्मेट में बेहतर खेल दिखकर अपनी अपनी टीम में जगह पक्की करने पर खिलाड़ियों की नजर होगी. नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की पॉकेट में सबसे ज्यादा 42.70 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 35.65 करोड़ हैं तो मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपये हैं.
Kane Richardson को आरसीबी ने खरीदा
Chris Jordan को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा
Marcus Stoinis को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
Josh Hazlewood को चैन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
Mitchell Marsh को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
शिमरॉन हेटमेयर को 7.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जयसवाल को खरीदा
कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
रोबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
आईपीएल में 150 विकेट ले चुके पीयूष चावला को सीएसके ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कॉर्टेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के लिए 15.5 करोड़ की बोली लगाई. आरसीबी और दिल्ली में भी उन्हें खरीदने की होड़ रही.
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स इलेवन ने 10.75 करोड़ में खरीदा. मैक्सवेल के लिए दिल्ली और पंजाब में होड़ देखने को मिली.
आस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 के कप्तान आरोन फिंच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 4.5 करोड़ में खरीदा.
नीलामी में मैक्सवेल और हेटमेयर पर फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें हो सकती हैं. मैक्सवेल इसके पहले 69 आईपीएल मैच खेल चुके हें, जिनमें उन्होंने करीब 161 की स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हैं. उन्होंने 16 विकेट भी हासिल किए हैं.
वहीं, 50 लाख के बेस प्राइस वाले शिमरॉन हेटमायर मौजूदा दौर में अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक लगाकर उन्होंने वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी. हालांकि उनका पिछला आईपीएल सीजन बेहतर नहीं रहा था.
चेन्नई सुपरकिंग्स: 14.60 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स: 27.85 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब: 42.70 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स: 35.65 करोड़
मुंबई इंडियंस: 13.05 करोड़
राजस्थान रायल्स: 28.90 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 27.90 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद: 17 करोड़
नीलामी के लिए उपलब्ध होने वाले खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के करीब 15 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. वहीं, भारत के 48 साल के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. तांबे इसके पहले 33 आईपीएल मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं. तांबे का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. नूर अहमद का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है.
भारत के युवा खिलाड़ियों में मुंबई के बांये हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग के अलावा तमिलनाडु के बायें हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल शामिल हैं. इन सभी का बेस प्राइज 20 लाख रूपये है. इन पर भी नजर रहेगी.
सबसे ज्यादा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में कई दिग्गज शामिल हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. वहीं दक्षिण अर्फीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी इस बेस प्राइस में शामिल हैं. वहीं, 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस की लिस्ट में भारत के रॉबिन उथप्पा हैं.