
IPL 2020 Latest Updates: UAE में खेला जा रहा आईपीएल 2020 अबतक रोमांच से भरपूर रहा है. कई मुकाबले ऐसे रहे, जिसमें दर्शकों की सांस अंतिम गेंद तक टंगी रही हैं. इसका एक उदाहरण 27 सितंबर यानी रविवार को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला है. इस शानदार और रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से मात दे दी है. इस मुकाबले में दोनों ओर से कुल 446 रन बने. इस मुकाबले में कुल 29 छक्के लगे. फिलहाल अबतक खेले गए मुकाबले में अब टॉप पर रहने की होड़ शुरू हो गई है. चाहे वह टीम का प्वॉइंट अेबल हो या सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल करना या सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप हासिल करना. जानते हैं अबतक के आईपीएल का क्या रहा है अपडेट…..
अबतक के राउंड में दिल्ली टॉप पर
अबतक की बात करें तो प्वॉइंट टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर दिख रही है. युवाओं से भरी इस टीम ने अपने अबतक दोनों मुकाबले जीते हैं. दिल्ली के 2 मैच में दोनों जीतकर 4 अंक हैं और 1.100 के रनरेट के साथ वह टॉप पर है.
टीम मैच जीत हार प्वॉइंट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 4 1.100
राजस्थान रॉयल्स 2 2 0 4 0.615
किंग्स इलेवन पंजाब 3 1 2 2 1.498
मुंबई इंडियंस 2 1 1 2 0.993
केकेआर 2 1 1 2 -0.767
सीएसके 3 1 2 2 -0.840
आरसीबी 2 1 1 2 -2.175
सनराइजर्स हैदराबाद 2 0 2 0 -0.730
टॉप 5 बल्लेबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप जीतने की लाइन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं. उन्होंने 3 मैचों में 222 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज टीम रन
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 222
मयंक अग्रवाल किंग्स इलेवन पंजाब 221
फाफ डुप्लेसिस चेन्न्ई सुपरकिंग्स 173
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स 159
स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स 119
टॉप 5 गेंदबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप जीतने की लाइन में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी सबसे आगे हैं. उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं.
गेंदबाज टीम विकेट
मुहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 7
कैगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 5
सैम कुर्रन चेन्नई सुपरकिंग्स 5
शेल्डन कॉटरेल किंग्स इलेवन पंजाब 5
युजवेंद्र चहल आरसीबी 4
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.