India Vs New Zealand 4th T-20 Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला गया. यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा और सुपर ओवर में लगातार दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी. आज के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत की ओर से मनीष पांडे 50 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा के एल राहुल ने 39 रन, शार्दुल ठाकुर ने 20 रन की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 11 रन बनाए.
न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 166 रन की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया. उसके बाद मैच का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला गया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत को 14 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने इस लक्ष्य को हासिल करके न्यूजीलैंड को हरा दिया. 5 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने 4-0 से बढ़त ली है और वह सीरीज पर अपना कब्जा कर चुका है.
भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ
भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 166 रन
वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खाले लौटे पवेलियन
शिवम दूबे 12 रन बनाकर आउट
केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट, Ish Sodhi ने लिया विकेट
श्रेयस अय्यर 1 रन पर आउट, Ish Sodhi ने लिया विकेट
विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट
संजू सैमसन 8 रन बनाकर आउट, स्कॉट ने लिया विकेट