India Vs New Zealand 1st T-20 Auckland: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 204 रन के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर 58 रन पर नाबाद रहे. राहुल ने 56 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा इस मुकाबले में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. 5 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
इससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए. भारत को मैच जीतने के लिए 204 रन के लक्ष्य को हासिल करना था. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर 54 रन पर नाबाद रहे. Colin Munro ने 59 रन और Kane Williamson ने 51 रन की पारी खेली.
विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल में हार के बाद भारत का न्यूजीलैंड के साथ किसी भी फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला था. इस दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज के पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा, जब शिखर धवन चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. उनकी जगह सैंजू सैमसंग को टीम में शामिल किया गया था.
New Zealand: 203/5 (20/20 ov)
India: 204/4 (19/20 ov)
शिवम दूबे 12 रन बनाकर आउट
विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट
के एल राहुल 56 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट, Mitchell Santner ने लिया विकेट
20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 203 रन
Seifert 1 रन पर आउट, बुमराह ने लिया विकेट
शिवम दूबे की गेंद पर जडेजा ने ग्रैंडहोम का कैच लिया. ग्रैंडहोम (0) रन पर आउट हुए.
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चहल ने मुनरो का कैच लिया. मुनरो 59 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज गुप्टिल 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए. शिवम दूबे की गेंद पर रोहित शर्मा ने बाउंड्री पर गुप्टिल का शानदार कैच लपका.
R Sharma, KL Rahul, V Kohli, S Iyer, M Pandey, S Dube, R Jadeja, S Thakur, J Bumrah, Y Chahal, M Shami
M Guptill, C Munro, K Williamson, T Seifert, R Taylor, C de Grandhomme, M Santner, T Southee, I Sodhi, B Tickner, H Bennett
भारत अब तक न्यू जीलैंड में कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीता है. भारतीय टीम पिछले साल फरवरी में जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 8 मैचों में हार मिली है. दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में हुए 5 मुकाबलों में भारत को 1 में ही जीत मिली, जबकि 4 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है.
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक भारतीय ओपनर शिखर धवन चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हें. उनकी जगह संजू सैमसन को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
टी-20 टीम इंडिया: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.