
IND vs AUS 3rd T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से मात दी है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. भारत को मैच जीतने के लिए 187 रन की जरूरत थी. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 174 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली.
भारत पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका था. आज के आखिरी मैच जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहती थी. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.
इससे पिछले यानी सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंदें शेष रहते ही चार विकेटों के नुकसान पर 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में हार्दिक पांड्या क मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 42 रनों की पारी में उन्होंने तीन चौके और छक्के लगाए थे.
आस्ट्रेलिया (Playing XI): आरोन फिंच(c), मैथ्यू वाडे, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, एम हेनरिक्स, डेनियल सैम, सीन अबॉट, मिचेल स्वीपसन, एंर्डयू टॉए, एडम जम्पा
भारत (Playing XI): केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (c), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुदंर, शर्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की हार
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई भारतीय टीम ने सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज मेजबान देश से खेला. तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम को शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उसके कारण उसके हाथ से वनडे सीरीज फिसल गई. हालांकि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.