
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक जमाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप 10 में आ गए. कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं, जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये. उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है.
टॉप 10 में 4 इंडियन
इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले अग्रवाल एक पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गए. शीर्ष दस में वह चौथे भारतीय हैं. चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) पांचवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी तीन पायदान चढकर टॉप 10 में पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाये.
गेंदबाजों में आर अश्विन 9वें स्थान पर
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने कैरियर के सर्वोच्च अंक हासिल किये. ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं, जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं. स्पिनर आर अश्विन 772 अंक लेकर 9वें स्थान पर हैं. वहीं फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं. रविंद्र जडेजा आलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.