इन देशों में पेट्रोल ‘कौड़ियों’ के भाव, कहीं 1.45 रुपया तो कहीं 4.50 रुपये में 1 लीटर
- 01 / 8देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज ब रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं. देश के ज्यादातर शहरों में नॉर्मल पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. वहीं राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल के लिए अब 100 रुपये से भी ज्यादा देना पड़ रहा है. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल 35 से 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, दूसरी ओर दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जहां गैसोलीन फ्यूल की कीमत भारत के मुकाबले कई गुना तक कम है. कुछ देशों में पेट्रोल के दाम भारतीय करंसी में 10 रुपये प्रति लीटर से भी कम है. (Data Source: GlobalPetrolPrices.com)
- 02 / 8वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 1.45 रुपये प्रति लीटर है. यहां सबसे सस्ता पेट्रोल है. (Image: Reuters)
- 03 / 8ईरान में पेट्रोल का दाम 4.49 रुपये प्रति लीटर है. एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको पांच रुपये से भी कम देने होंगे.
- 04 / 8अंगोला में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 17.82 रुपये चुकाने होंगे. (Image: Reuters)
- 05 / 8अल्जीरिया में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 25.15 रुपये है. (Image: Reuters)
- 06 / 8वहीं, कुवैत में पेट्रोल का दाम 25.25 रुपये प्रति लीटर है. (Image: Reuters)
- 07 / 8भारत के पड़ोसी देशों की बात करें, तो पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 51.13 रुपये प्रति लीटर है.
- 08 / 8वहीं, बांग्लादेश में पेट्रोल को 76.40 रुपये प्रति लीटर में खरीदा जा सकता है. (Data Source: GlobalPetrolPrices.com)