India’s New Parliament Building First Look: लोकसभा स्पीकर ने बीते दिन संसद के नए भवन में अभी तक निर्माणकार्य चलने की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक महीने के अंत तक संसद का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. यह नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (CentralVista) का ही एक हिस्सा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक आगामी बजट सत्र का आयोजन संसद के नए भवन की बजाय मौजूदा संसद में होगा. न्यू पार्लियामेंट (New Parliament) के निर्माणकार्य जारी रहने के बीच पहली झलक सामने आ चुकी है. सेंट्रल विस्टा वेबसाइट पर अपलोड की गई तस्वीरों में नए संसद के दोनों सदन- लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के अंदरुनी नजराने को आसानी से देखा जा सकता है.
बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को एक कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी. संबंधित कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेता, कई कैबिनेट मंत्री और विभिन्न देशों के राजदूतों शामिल हुए. पीएम मोदी ने नए संसद भवन के लिए शिलान्यास समारोह भी किया. उम्मीदें लगाई जा रही थी कि अक्टूबर 2022 तक शीतकालीन सत्र के लिए संसद का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाए जा रहे नए संसद भवन का निर्माणकार्य अभी भी जारी है. इस बीच सामने आईं तस्वीरों के जरिए नए संसद भवन के खासियतों के बारे में आइए जानते हैं.
-
31 जनवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट सत्र शुरु हाने वाले से पहले इस सप्ताह के अंत में नए संसद भवन की पहली झलक सामने आ गई है. (Source: centralvista.gov.in)
-
संसद के नए भवन के निर्माण कार्य और सेंट्रल विस्टा रिडेवलेपमेंट की निगरानी कर रही केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस त्रिकोणीय आकार की संरचना (Triangular Shaped Structure) के अंदरूनी हिस्सों की तस्वीरें जारी की है. (Source: centralvista.gov.in)
-
संसद के नए भवन में लोकसभा की 888 सीटें होने की संभावना है. नई लोक सभी बिल्डिंग की बनावट राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर आधारित है. (Source: centralvista.gov.in)
-
संसद के नए भवन में राज्यसभा की 384 सीटें होंगी. नई राज्यसभा बिल्डिंग राष्ट्रीय फूल कमल के थीम पर आधारित है. (Source: centralvista.gov.in)
-
सरकार ने बताया है कि संसद के नए भवन में “लकड़ी के ढांचे का ज्यादा इस्तेमाल होगा. उन ढांचों पर पारंपरिक कलाकारी देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश के भदोही में हाथ से तैयार किए गए कालीन से नए भवन का फर्श तैयार किया जाना है. यह एक छोटे से कक्ष की यहां तस्वीर है. (Source: centralvista.gov.in)
-
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने इसी शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया के जरिए कहा कि 2023 बजट सत्र में राष्टपति का अभिभाषण संसद के नए भवन में नहीं बल्कि मौजूदा संसद में होगा. (Source: centralvista.gov.in)
-
आर्किटेक्ट बिमल पटेल की अगुवाई में गुजरात के अहमदाबाद की एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा मौजूदा संसद के बगल में इस नई बिल्डिंग को अंतिम रुप दिया जा रहा है. (Source: centralvista.gov.in)
-
संसद के नए भवन का यह खाका है.(Photo credit: centralvista.gov.in)