Shah Rukh Khan turns 57: बॉलिवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का आज 57वां जन्मदिन है. इस मौके पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान का ट्रेलर भी रिलीज किया गया. करीब चार सालों के बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. इससे पहले 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. आज हम आपको कुछ तस्वीरों के जरिए शाहरुख खान के फिल्मी सफर पर लेकर चलते हैं.
-
बॉलीवुड में काम करने से पहले शाहरुख खान ने टेलीविजन पर प्रसारित होने मशहूर शो सर्कस में भी काम किया है. शाहरुख को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
बॉलीवुड बादशाह ने कई बार बी-टाउन में उनके शुरूआत दिनों के संघर्षों के बारे में खुलकर बातचीत की है. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
साल 2016 में शाहरुख खान अपनी बायॉग्राफी लॉन्च के इवेंट में भी शामिल हुए थे. इस इवेंट का नाम 25 इयर्स ऑफ़ ए लाइफ था. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
शाहरुख के मुताबिक “एक अभिनेता पानी की तरह होता है… उसे सिर्फ रंग और आकार को अपनाना चाहिए. मेरा मानना है कि कला महत्वपूर्ण है, कलाकार नहीं है.” (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके विनम्र स्वभाव के लिए जाना जाता है. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
शाहरुख खान तीन दशकों से ज्यादा समय से अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
दिल्ली के एक आम लड़के से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का सफर तय करने वाले वाले शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं.
-
शाहरुख खान ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. (फोटोः इंस्टाग्राम)
-
फिल्म देवदास में शाहरुख खान के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. (फोटोः इंस्टाग्राम)