तस्वीरों में देखिए रोहित की रिकॉर्ड ब्रेकिंग तीसरी डबल सेंचुरी
- 01 / 5मोहाली में रोहित शर्मा ने एक बार फिर प्रूव कर दिया कि रोहित को दुनिया हिटमैन के नाम से क्यूं जानती है। मोहाली के पीसीए मैदान पर रोहित का बल्ला कुछ ऐसा गर्जा की भारतीय पारी खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 392 था और रोहित का इंडिविजुअल स्कोर 208 रन। यानी रोहित ने अकेले ही पूरी टीम के स्कोर के 53 फीसदी रन बना डाले।
- 02 / 5रोहित ने 153 गेंदों में 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए। शर्मा की धुआंधार पारी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 121 से 160 रन तक पहुंचने के लिए मात्र 9 गेंदें खेली।
- 03 / 5रोहित ने वन-डे क्रिकेट इतिहास में तीसरा दोहरा शतक मारा। वन-डे में रोहित तीन दोहरे शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के अलावा वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल ने एक बार दोहरा शतक मारा है
- 04 / 5मोहाली वन-डे में दोहरा शतक लगाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
- 05 / 5रोहित के लिए तीसरा दोहरा शतक इसलिए भी खास रहा क्यूंकि आज ही उनकी सालगिरह भी है। इस पारी के दौरान उनकी वाइफ रितिका भी मैदान पर मौजूद थीं। रोहित के दोहरा शतक लगाते ही रितिका इमोश्नल हो गईं।