IPL Auction: आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी, युवराज सिंह का नाम भी शामिल
- 01 / 6इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए गुरुवार यानी 18 फरवरी को आईपीएल 2021 की नीलामी हुई है. नीलामी में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आइए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
- 02 / 6क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. पिछले सीजन में वह आरसीबी के साथ थे.
- 03 / 6इससे पहले युवराज सिह के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड था. उन्हें साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- 04 / 6इसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) आते हैं, जिन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 15.5 करोड़ में खरीदा था.
- 05 / 6इसके अलावा बेन स्टोक्स को पुणे की टीम ने 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- 06 / 6फिर ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.