ये हैं IPL के सबसे महंगे लाडले खिलाड़ी जिन्हें टीम अपने से अलग नहीं कर सकी
- 01 / 9आईपीएल 2018 के लिए सभी फ्रेंचाइज़ियों ने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं. प्लेयर्स रिटेंशन के लिए आखिरी समय गुरुवार शाम 5 बजे तक था. अब 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस साल 4 अप्रैल से 27 मई तक आईपीएल खेला जाना है. आईपीएल के 11वें सीज़न के लिए जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए उनमें गौतम गंभीर का नाम सबसे चौंकाने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में उनका नाम नहीं है जबकि वेस्ट इंडीज़ के स्पिनर बॉलर सुनील नरेन को कोलकाता ने अपने टीम में बरकरार रखा है.
- 02 / 9विराट कोहली: भारतीय कप्तान को विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं जिन्हें किसी भी टीम ने अपने पास बरकरार रखा है. इन्हें 17 करोड़ रुपए मिलेंगे.
- 03 / 9महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करने के लिए धोनी फिर से तैयार हैं.
- 04 / 9रोहित शर्मा: रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी के बराबर 15 करोड़ रुपए में खरीदा गया है.
- 05 / 9स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन को राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम में बनाए रखा है.
- 06 / 9डेविड वार्नर: डेविड वार्नर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने टीम में बनाए रखने के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें अपनी टीम में बनाए रखा गया है.
- 07 / 9सुरेश रैना: सुरेश रैना फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस आईपीएल में खेलते दिखेंगे. इन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया है.
- 08 / 9हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या सबसे महंगे ऑलराउंडर हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 11 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में बनाए रखा है.
- 09 / 9ए बी डिविलियर्स: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बैट्समैन ए बी डिविलियर्स को बेंगलुरु की टीम ने 11 करोड़ में खरीदा है.