EPFO पेंशनर से खो गया PPO नंबर, इन स्टेप्स में ऑनलाइन करें हासिल
- 01 / 6कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से रिटायर हो चुके मेंबर इंप्लॉइज को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर जारी किया जाता है. यह एक यूनीक नंबर होता है, जिसकी मदद से पेंशनर्स रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं. अगर किसी से इंप्लॉई पेंशन स्कीम के किसी पेंशनर्स से PPO नंबर खो जाता है तो इसे दोबारा घर बैठे हासिल कर सकते हैं. इसके लिए जरूरत होती है पेंशनर के बैंक अकाउंट नंबर या PF नंबर की. इन कुछ आसान स्टेप्स में PPO नंबर ऑनलाइन वापस हासिल किया जा सकता है...
- 02 / 6कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. लेफ्ट साइड में दिए हुए ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- 03 / 6क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको लेफ्ट साइड में दिए ‘Know Your PPO No. विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- 04 / 6अब आपको अपने उस बैंक अकाउंट नंबर को डालना होगा, जो आपके पेंशन फंड से लिंक्ड है. या फिर आप अपना PF नंबर जिसे मेंबर आईडी भी कहते हैं, को डालकर सर्च कर सकते हैं. डिटेल्स के सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद PPF नंबर स्क्रीन पर शो होने लगेगा.
- 05 / 612 डिजिट का PPO नंबर एक रेफरेंस नंबर है, जो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस को कोई भी कम्युनिकेशन करने के लिए होता है. PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होना जरूरी है. बैंक की किसी एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पेंशन अकाउंट ट्रांसफर किए जाने पर PPO नंबर जरूरी होता है.
- 06 / 6इसके अलावा, अगर आप अपने पेंशन संबंधी कोई शिकायत EPFO में दर्ज कराते हैं तो यहां भी PPO नंबर देना अनिवार्य होता है. ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी PPO नंबर की जरूरत होती है. हर साल जीवन प्रमाण जमा करते वक्त भी PPO नंबर मेंशन करना होता है.