Chhath Puja 2022: छठ पूजा सबसे पुराने हिंदू वैदिक त्योहारों में से एक है. ये त्योहार भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है, खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल जैसे इलाकों में छठ पूजा को बड़े उत्साह के साथ लोग मनाते हैं. सूर्य देवता और उनकी बहन छठी मैया (Chhathi Maiya) को समर्पित छठ पूजा दिवाली के कुछ ही दिन बाद शुरू होकर 5 दिनों तक चलती है. आज यानी 30 अक्टूबर रविवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है. इस के दिन श्रद्धालु उगते हुए सूरज देवता को अर्घ्य देते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाए जा रहे छठ पूजा उत्सव की कुछ तस्वीरें यहां आपके लिए साझा की गई हैं. इसी शनिवार को छठ पूजा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने खरना पूजा किया.
-
झारखंड के रांची में छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना पूजा से पहले श्रद्धालु अनुष्ठान करते देखे गए. (फोटो: पीटीआई)
-
दिल्ली एनसीआर के नोएडा में छठ पूजा के पहले दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा करती देखी गईं. (फोटो: पीटीआई)
-
पंजाब के लुधियाना में छठ उत्सव की रस्म अदाएगी पूरा करने के लिए पूजा की जरूरी सामानों को खरीदते हुए कुछ इस तरह लोग दिखाई दिए. (IE फोटो : गुरमीत सिंह)
-
लुधियाना में छठ पूजा के मौके पर जरूरी चीजों की खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ी. (IE फोटो : गुरमीत सिंह)
-
लुधियाना में छठ पूजा के दौरान बाजारों तेजी देखने को मिली. (IE फोटो : गुरमीत सिंह)
-
दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने नई दिल्ली के कालिंदी कुंज में छठ पूजा से पहले यमुना नदी की सतह पर देखे गए जहरीले झाग को घोलने के लिए केमिकल का छिड़काव किया. (IE फोटो : प्रवीन खन्ना)
-
बिहार की राजधानी पटना में छठ उत्सव के लिए एक श्रद्धालु पूजा सामग्री में इस्तेमाल होने वाले केले के एक गुच्छे को ले जाते हुए देखी गई. (फोटो: पीटीआई)
-
दिल्ली ईस्ट में छठ उत्सव के लिए पूजा सामग्री खरीदती महिलाएं. (फोटो: पीटीआई)