
असम में भारत का सबसे लंबा बोगीबील ब्रिज आॅपरेशनल होने वाला है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, इस पुल के शुरू होने से ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले करीब पचास लाख लोगों के आवागमन में सहूलियत होगी. (Image: Wikipedia)

पीयूष गोयल का कहना है कि 4.94 किलोमीटर लंबा बोगीबील ब्रिज देश का सबसे लंबा रेल कम सड़क पुल होगा. यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी और दक्षिणी तट पर धेमाजी और डिब्रूगढ़ को जोड़ेगा. (PTI)

बोगीबील ब्रिज की नींव 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रखी थी. हालांकि इस पुल का कंस्ट्रक्शन 2002 में तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों शुरू हुआ था. अब इसका उद्घाटन भी पूर्व PM वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को हो रहा है. (Reuters)

इस पुल के जरिए असम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को तो सहूलियत होगी ही, साथ ही अरुणाचल में भारत—चीन बॉर्डर के लिए सेना और सप्लाई का मूवमेंट भी तेज होगा. (PTI)

बोगीबील ब्रिज असम-अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर से केवल 20 किमी दूर है. इसके तेजपुर में कोलिया भोमोरा सेतु के विकल्प के तौर पर उभरने की उम्मीद है. (PTI)