Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचने वाली है. यात्रा में शामिल लोग शुक्रवार को विश्राम करेंगे और शनिवार को तेलंगाना के मेडक से दोबारा यात्रा शुरू करेंगे.
-
इस तस्वीर में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते नज़र आ रहे हैं. अब तक की इस यात्रा में राहुल गांधी के कई अवतार नज़र आए हैं. फोटो-ट्व
-
इस यात्रा में राहुल गांधी और उनकी टीम 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुके हैं. ये तस्वीर तब की है जब वे बारिश के दौरान भी भाषण देते रहे. (फोटो-ट्विटर)
-
यात्रा के दौरान, तस्वीरों के माध्यम से हमने लोगों का उनके प्रति जुड़ाव देखा है. राहुल गांधी कहीं डांस करते नज़र आ रहे हैं तो कहीं दौड़ लगाते हुए. (फोटो-ट्विटर)
-
राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और 3750 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वो 150 दिन बाद कश्मीर पहुंचेगे. (फोटो-ट्विटर)
-
यात्रा तेलंगाना में 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से गुज़ेरगी और सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले 375 किमी की दूरी तय करेगी. (फोटो-ट्विटर)
-
वायनाड के सांसद दक्षिणी राज्य में पार्टी के प्रचार के दौरान खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्रों की हस्तियों सहित विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मिलते रहे हैं.(फोटो-ट्विटर)
-
‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. पिछले सप्ताह यात्रा के तेलंगाना चरण की शुरुआत करने से पहले गांधी ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में यात्रा पूरी की की. तेलंगाना राज्य कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.(फोटो-ट्विटर)
-
महाराष्ट्र में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगमन से पूर्व, राज्य में पार्टी के कईं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ कदमताल करने के वास्ते तेज़-तेज़ चलने का अभ्यास और कसरत करने में जुटे हैं.(फोटो-ट्विटर)
-
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि वे और अन्य नेता गांधी के साथ तेज़-तेज़ चलने और व्यायाम करने का अभ्यास कर रहे हैं, जबकि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे यात्रा के लिए खुद को तंदुरूस्त कर रहे हैं.(फोटो-ट्विटर)
-
चव्हाण ने कहा,‘‘नांदेड़ के लोग यात्रा में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जब भी हमें समय मिलता है हम अभ्यास और व्यायाम कर रहे हैं. चलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.’’ पटोले ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के तौर पर, राहुल गांधी के साथ यात्रा के इस चरण में पूरे 382 किलोमीटर चलना उनका कर्तव्य है.(फोटो-ट्विटर)
-
कांग्रेस नेता और नांदेड़ से विधायक डी.पी. सावंत ने कहा कि राज्य के पार्टी नेता यात्रा के दौरान जितना हो सके पैदल चलने की कोशिश करेंगे. सावंत ने कहा कि चव्हाण और अन्य नेता हर सुबह पांच किलोमीटर पैदल चल रहे हैं.(फोटो-ट्विटर)