Bharat Jodo Yatra Last Day: राहुल गांधी की अगुवाई में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का आज श्रीनगर में समापन हो गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से करीब 5 महीने पहले कश्मीर में तिरंगा फहराने का प्रण लेकर भारत यात्रियों के साथ कन्याकुमारी से चले थे. बीते साल 7 सितंबर से शुरू हुई पार्टी की पैदल यात्रा करीब 4000 किलोमीटर का सफर तय कर लालचौक पर ध्वजारोहण के साथ 29 जनवरी 2023 को संपन्न हुई. पदयात्रा के आखिरी दिन का झलकियां आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
-
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दौर में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुईं.
-
पुलवामा के लेथपोरा ने 2019 में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. राहुल गांधी पुलवामा हमले के घटनास्थल पर इसी शनिवार को पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
-
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बहन और नेता प्रियंका गांधी शनिवार दोपहर बाद पुलवामा जिले से पैदल यात्रा में शामिल हुईं.
-
जिस सड़क-पगडंडी-गली-मोहल्ले-खेत-खलिहान से राहुल गांधी की अगुवाई में काग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी लोगों ने भारत यात्रियों पर मोहब्बत की बारिश की. कश्मीर में लोगों से मिले प्रेम के प्रति राहुल गांधी ने आभार प्रकट किया.
-
राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रिंयका गांधी पदयात्रा के अंतिम दिन भी श्रीनगर में नजर आईं
-
राहुल गांधी तिरंगा हाथ में फहराते हुए लाल चौक की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.
-
पैदल यात्रा के अंतिम दिन भी श्रीनगर में राहुल गांधी लोगों से मिले, गले लगाया और उन्हें विश्वास दिलाते नजर आए.
-
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में लाल चौक पर राहुल गांधी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद संपन्न हो गई. आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने भी 75 साल पहले लाल चौक पर पहली बार तिरंगा फहराया था.
-
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद सलामी देते नजर आ रहे हैं.
-
करीब 5 महीने पहले लिए प्रण को लाल चौक पर तिरंगा फहराकर राहुल गांधी ने पूरी की.