Year Ender: 2020 में लॉन्च हुए टॉप 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर जाते हैं 120 km तक
- 01 / 8साल 2020 में वैसे तो कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने भारतीय बाजार में दस्तक दी. लेकिन कुछ स्कूटर ऐसे रहे, जिन्हें हॉट लॉन्चिंग कहा जा सकता है. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में रही बजाज चेतक की वापसी. कंपनी ने इस बार चेतक को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया है. आइए जानते हैं साल 2020 की टॉप 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बारे में...
- 02 / 8Bajaj Chetak: 14 साल के अंतराल के बाद जनवरी 2020 में बजाज ने स्कूटर मार्केट में वापसी की और चेतक को इलेक्ट्रिक वर्जन में उतारा. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 4 kW इलेक्ट्रिक मोटर है. फुल चार्ज होने पर ईको राइडिंग मोड में स्कूटर 95 किमी तक और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक जा सकता है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में फिक्स्ड टाइप पोर्टेबल 3 KwH Li-Ion बैटरी है. चेतक एक इनबिल्ट चार्जर के साथ आता है. चेतक को पूरा चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं, जबकि यह केवल 1 घंटे के अंदर 25 फीसदी चार्ज हो जाता है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू है.
- 03 / 8TVS iQube: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया. इसकी ऑन रोड कीमत 1.15 लाख रुपये है. TVS iQube में 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर फुली चार्ज होने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है. iQube 0-40 kmph की रफ्तार केवल 4.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. यह स्कूटर अभी केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है.
- 04 / 8Ather 450X: Ather एनर्जी ने भारत में जनवरी माह में Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया. इसकी एक्स शोरूम बेंगलुरु कीमत 1.59 लाख रुपये है. Ather 450X केवल 3.3 सेकेंड्स में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है और 6kW पावर और 26Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किमी तक की दूरी तय करता है. इसकी बैटरी रेगुलर होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का वक्त लेती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी को 1.45 किमी प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा सकता है.
- 05 / 8Pure EV EPluto 7G: Pure EV ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर EPluto 7G को फरवरी 2020 में लॉन्च किया. स्कूटर की टॉप स्पीड 60 KMPH है. EPluto 7G केवल 5 सेकेंड्स में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. सिंगल चार्ज पर स्कूटर 90—120 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये है.
- 06 / 8Ampere Magnus Pro: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल जून में लॉन्च किया गया. स्कूटर में 1.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है और 60V, 30Ah लीथियम आयन बैटरी पैक है. Ampere Magnus Pro की टॉप स्पीड 55 km/h है और यह सिंगल चार्ज पर 80 km तक की रेंज देता है. Ampere Magnus Pro की एक्स शोरूम बेंगलुरु कीमत 73990 रुपये है.
- 07 / 8Okinawa R30: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2020 में पेश किया गया. स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है और यह सिंगल चार्ज पर 60km तक जा सकता है. स्कूटर में 1.25kWh लीथियम आयन बैटरी है. Okinawa R30 की कीमत 58,992 रुपये है.
- 08 / 8EeVe Atreo, Ahava: EeVe इंडिया ने दिसंबर 2020 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Atreo और Ahava को लॉन्च किया. Atreo के सिंगल चार्ज पर 90-100km दूरी तय करने का दावा है. वहीं Ahava फुल चार्ज पर 60-70km तक जाता है. Atreo की एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये और Ahava की कीमत 55,900 रुपये है.